हिंदी सिनेमा के मशहूर अभिनेता मिथिलेश चतुर्वेदी अब इस दुनिया में नहीं रहे. उनका निधन हो गया है. वह हृदय रोग से जुड़ी बीमारी से पीड़ित थे. मिथिलेश चतुर्वेदी के निधन की जानकारी उनके दामाद और फिल्म निर्माता हंसल मेहता ने सोशल मीडिया के जरिए दी है. मिथिलेश के दामाद आशीष चतुर्वेदी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर उनकी तस्वीरें शेयर कर भावुक पोस्ट लिखा है. वहीं हंसल मेहता ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर मिथिलेश चतुर्वेदी की तस्वीर शेयर कर लिखा, 'आरआईपी मिथिलेशजी.'
मिथिलेश चतुर्वेदी का 3 अगस्त को हृदय रोग से पीड़ित होने के बाद निधन हुआ है। उनके दामाद आशीष ने भी फेसबुक पर एक इमोशनल नोट लिखकर उनके निधन पर शोक व्यक्त किया. आशीष ने पोस्ट में, "आप दुनिया के सबसे अच्छे पिता थे, आपने मुझे दामाद नहीं बल्कि, एक बेटे के तरह अपना प्रेम दिया, भगवान आपकी आत्मा को शांति प्रदान करे". मिथिलेश चतुर्वेदी फिल्मों में सह कलाकार के तौर पर मशहूर थे.
उन्होंने बॉलीवुड कई शानदार फिल्मों में अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों को जीता था. मिथिलेश चतुर्वेदी ने अपने करियर में कई बड़े कलाकारों के साथ काम किया था. फिल्मों में वह अपनी अलग तरह की एक्टिंग के लिए जाने जाते थे. मिथिलेश चतुर्वेदी ने 'कोई मिल गया', 'अशोका', 'गदर: एक प्रेम कथा' और 'रेडी' जैसी कई शानदार फिल्मों में अभिनय किया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेता को 'टल्ली जोड़' नाम की एक वेब सीरीज भी मिली है. मिथिलेश चतुर्वेदी के अचानक निधन बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में शोक का माहौल है. कई सितारे और तमाम फैंस उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
शिपा शेट्टी और राज कुंद्रा हुये स्पॉट बास्टियन वर्लिक में
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं