विज्ञापन
This Article is From Jun 03, 2024

अमिताभ के बहुत से हमशक्ल देखे होंगे, लेकिन सलमान, शाहरुख और रानी के सामने जो इस नकली बिग बी ने किया, हंस-हंसकर औंधे हो गए सुपरस्टार

अमिताभ बच्चन के कई हमशक्ल देखें होंगे. लेकिन इस एक्टर ने जो बिग बी की नकल की और वो भी शाहरुख खान, सलमान खान और रानी मुखर्जी के सामने, उसका लेवल कुछ और ही था. आप भी देखेंगे वीडियो.

अमिताभ के बहुत से हमशक्ल देखे होंगे, लेकिन सलमान, शाहरुख और रानी के सामने जो इस नकली बिग बी ने किया, हंस-हंसकर औंधे हो गए सुपरस्टार
ऐसा अमिताभ बच्चन जो पहले कभी नहीं देखा होगा
नई दिल्ली:

सेलेब्रिटीज के हमशक्ल को तो आपने कई देखे होंगे. अमिताभ से लेकर शाहरुख और सलमान खान तक के डुप्लिकेट्स लोगों को पसंद आते हैं. लेकिन एक बंदा ऐसा है जो किसी का हमशक्ल तो नहीं है लेकिन जब किसी की नकल करता है तो लोग हंस हंस कर पागल हो जाते हैं. लोग इस शख्स की मिमिक्री देखकर कहते हैं कि इसे ऑस्कर में भेज देना चाहिए. ये किसी की भी नकल कर सकता है और सुपरस्टार अमिताभ की ऐसी नकल करता है कि बड़े बड़े स्टार तक हंस-हंस कर औंधे हो जाते हैं. अगर अब भी आप अंदाजा नहीं लगा पा रहे हैं तो हम आपकी मदद कर देते हैं.

जी हां बात हो रही है हंसोड़ पंती के बादशाह कहे जाने वाले कॉमेडियन सुनील ग्रोवर की. सुनील ग्रोवर ऐसे कॉमेडियन हैं जो अपने अंदाज से ही लोगों की हंसी निकाल सकते हैं. उनका एक थ्रोबैक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो सलमान खान, शाहरुख खान और रानी मुखर्जी जैसे एक्टरों के आगे उनको हंसा-हंसाकर बेहाल कर रहे हैं. इस वीडियो में सुनील अमिताभ बच्चन बनकर हॉट सीट पर बैठे हैं और तीनों एक्टरों से सवाल जवाब कर रहे हैं. सुनील ने इस शो में बोला कम और एक्ट ज्यादा किया. उनकी हरकतें देखकर रानी और सलमान पेट पकड़ कर हंसे जा रहे हैं और शाहरुख की भी हंसी नहीं रुक रही है.

सुनील ग्रोवर कहते हैं कि बारिश का बहाना है जरा देर लगेगी. इस पर सभी स्टार उनको अमिताभ की तरह एक्ट करते देखकर हंसी रोक नहीं पाते. सलमान तो अपनी सीट से ही उठ जाते हैं क्योंकि वो हंसे बिना रह नहीं पा रहे हैं. इसके बाद सुनील बिग बी की तरह गर्दन और कंधे मटकाते हैं और बिग बी का सिग्नेचर डांस स्टाइल फॉलो करते हैं तो लोग हंस-हंसकर पागल हो उठते हैं.

बता दें कि कपिल शर्मा शो में गुत्थी बनकर पॉपुलर हुए सुनील बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी काम कर चुके हैं और वेब सीरीज भी कर चुके हैं. पिछले दिनों कपिल शर्मा के शो में उनकी वापसी भी हुई थी और वो नेटफ्लिक्स पर दिखे थे. वो कई शो और अवॉर्ड शो भी होस्ट कर चुके हैं जहां उनकी अतरंगी अदाएं देखकर लोग हंसी रोक नहीं पाते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com