
बॉलीवुड के बॉक्स ऑफिस पर इस वक्त सैयारा का तूफान चल रहा है. दो डेब्यूटेंट एक्टरों की इस फिल्म ने महज चंद दिनों में 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई करके सबको हैरान कर डाला है. ऐसे में चारों तरफ सैयारा की ही बातें चल रही हैं. लेकिन ऐसा नहीं है कि सौ करोड़ केवल सैयारा ने ही कूटे हैं. एक विदेशी फिल्म ने भी हाल ही में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर सौ करोड़ का बिजनेस करके लोगों को चौंका दिया है. फॉर्मूला वन रेसिंग पर बेस्ड F 1 फिल्म के एक्शन को इतना पसंद किया जा रहा है कि इसमें इंडिया के बॉक्स ऑफिस पर सौ करोड़ का आंकड़ा छू लिया है और आगे भी कमाई करती जा रही है.
ये भी पढ़ें: जब रवि किशन के इस लिबाज को देख गुस्से में आ गए थे उनके पिता, मां ने 500 रुपये देकर एक्टर का भगा दिया था घर से
फॉर्मूला वन रेसिंग पर आधारित है एफ वन
आपको बता दें कि हॉलीवुड एक्टर ब्रैड पिट की इस एक्शन फिल्म का डायरेक्शन जोसेफ कोसिंस्की ने किया है. ये एक स्पोर्ट्स ड्रामा है जिसमें एक ऐसे रेसिंग ड्राइवर की कहानी है जो रिटायर होने के 30 साल बाद अपने दोस्तों और अपनी टीम को बचाने के लिए फिर से रेस में उतरता है. फिल्म में जबरदस्त एक्शन है और कहानी भी दमदार है. इस फिल्म का प्रीमियर 16 मई को न्यूयॉर्क के रेडियो सिटी म्यूजिक हॉल में किया गया था. फिल्म के रिलीज होने के तुरंत बाद इसे पॉजिटिव रिव्यू मिलने शुरू हुए और इसने जबरदस्त परफॉर्म किया. फिल्म में ब्रैड पिट के अलावा डेमसन इदरिस, कैरी कॉन्डोन,टोबियास मेंज़ीस और जेवियर बारडेम जैसे सितारों ने कमाल की एक्टिंग की है.
No pit stops. No slowing down. Just full throttle at the Indian Box Office!
— Warner Bros. India (@WarnerBrosIndia) July 23, 2025
Don't miss #F1TheMovie starring Brad Pitt in cinemas & #IMAX near you.
Book your tickets now: https://t.co/4qLqnHkrachttps://t.co/fc2xfAc9iL#WarnerBrosIndia #BradPitt pic.twitter.com/VVaOIebMog
इंडिया में ही कमा लिए सौ करोड़ से ज्यादा
एफ वन की कमाई की बात करें तो उसने अब तक दुनिया भर में 464.3 मिलियन डॉलर की कमाई कर डाली है.फिल्म ने अपने पहले वीकेंड पर ही 246 मिलियन डॉलर की कमाई की थी जिसके चलते इसे एप्पल स्टूडियो की एक बड़ी कामयाबी के तौर पर देखा जा रहा है.दूसरे वीकेंड पर एफ वन ने 200 मिलियन का आंकड़ा पार किया. ये फिल्म 27 जून को रिलीज हुई और पहले दस दिनों में इसने भारत में 58 करोड़ से ज्यादा की कमाई की. अब तक एफ वन फिल्म भारत में सौ करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है और इसके लिए क्रेज थमने का नाम नहीं ले रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं