विज्ञापन

जनवरी से जून 2025 के छह महीनो में 17 फिल्मों ने किया 100 करोड़ का आंकड़ा पार, जानें बॉलीवुड की कितनी फिल्में

छावा, हाउसफुल 5, सांक्रितिकी वास्तुनम और सिकंदर जैसी फिल्म भारत में 100 करोड़ का आंकड़ा 2025 में अब तक पार कर चुकी हैं. 

जनवरी से जून 2025 के छह महीनो में 17 फिल्मों ने किया 100 करोड़ का आंकड़ा पार, जानें बॉलीवुड की कितनी फिल्में
2025 में इन फिल्मों ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.
नई दिल्ली:

बॉलीवुड से लेकर साउथ की कई फिल्में 2025 में रिलीज हो चुकी हैं. जबकि साल के सेकंड हाफ यानी जुलाई से दिसंबर में अभी कई बड़ी फिल्में रिलीज होनी बाकी हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पिछले 6 महीनों में कौनसी फिल्में हैं, जिन्होंने 100 करोड़ का आंकड़ा बॉक्स ऑफिस पर पार किया है. वहीं इनमें बॉलीवुड की कितनी हैं? साउथ से कितनी हैं और हॉलीवुड से कितनी हैं? इसकी रिपोर्ट हम आपको देने वाले हैं. दरअसल, ऑरमैक्स की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, 2025 के पहले छह महीनों में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 17 फिल्मों ने 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है. इसमें आठ बॉलीवुड की फिल्में हैं जबकि हॉलीवुड की एक और साउथ की नौ फिल्में शामिल हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक लिस्ट में पहले नंबर पर छावा है, जिसने 693 करोड़ की कमाई भारत में की है. वहीं अन्य बॉलीवुड फिल्मों की बात करें तो सितारे जमीन पर ने 201 करोड़, हाउसफुल 5 ने 200 करोड़, रेड 2 ने 199 करोड़, स्काई फोर्स ने 130 करोड़, सिकंदर ने 121 करोड़, केसरी चैप्टर 2 ने 109 करोड़ और जाट ने 103 करोड़ की कमाई की है. 

Latest and Breaking News on NDTV

साउथ की फिल्मों को देखें तो लिस्ट में दूसरे नंबर पर सांक्रितिकी वास्तुनम है, जिसने 222 करोड़ की कमाई की थी. इसके बाद गुड बैड अग्ली ने 183 करोड़, गेम चेंजर ने 153 करोड़, थुडरुम ने 144 करोड़, एल2ई एम्पुरान ने 126 करोड़, ड्रैगन ने 122 करोड़, डाकू महाराज ने 109 करोड़, कुबेरा ने 106 करोड़ की कमाई हासिल की है. 

हॉलीवुड फिल्मों की बात करें तो मिशन इम्पॉसिबल द फाइनल रेकनिंग ने 121 करोड़ की कमाई भारत में हासिल की है. जबकि  जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. वहीं सुपरमैन भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com