'बागी 2' की शूटिंग में बिजी हैं दिशा पाटनी.
नई दिल्ली:
बतौर लीड एक्ट्रेस दिशा पाटनी अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत फिल्म 'बागी 2' से करने जा रही हैं. हाल ही में हमने आपको बताया था कि दिशा और उनके कथित बॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ ने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. इसी बीच खबरें आ रही हैं कि दिशा ने एक पॉपुलर स्टार डॉटर को उनके अगले प्रोजेक्ट से रिप्लेस कर दिया है. खबरों की मानें तो दिशा पटानी तमिल ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म 'संघमित्रा' में मुख्य भूमिका निभा सकती हैं.
पढ़ें: हो जाइए तैयार, डबल एक्शन वाली 'बागी 2' होगी 2018 की सबसे महंगी एक्शन फिल्म
फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि दिशा को कमल हसन की बेटी श्रुति हसन की जगह साइन कर लिया गया है, जो पहले इस प्रोजेक्टर का हिस्सा थीं. 'संघमित्रा' की शूटिंग दिसंबर से शुरू होगी, कहा जा रहा है कि फिल्म पर 150 करोड़ रुपये खर्च होगा.
पढ़ें: स्विमसूट में नजर आईं दिशा पाटनी
फिल्म का निर्देशन सुंदर सी और इसका निर्माण श्री थेनान्डल फिल्म्स कंपनी कर रही है. यह तेलुगू और हिंदी में भी रिलीज होगी. फिल्म में जयम रवि और आर्या भी होंगे. इसका संगीत ए.आर. रहमान देंगे. फिल्म को साइन करने पर रहमान ने कहा था, "यह एक बहुत ही महत्वाकांक्षी फिल्म है. छह महीने पहले जब मैंने फिल्म का केवल 30 मिनट का विवरण सुना, तो वही मेरे लिए फिल्म में शामिल होने के लिए काफी था."
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
(इनपुट: IANS)
पढ़ें: हो जाइए तैयार, डबल एक्शन वाली 'बागी 2' होगी 2018 की सबसे महंगी एक्शन फिल्म
फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि दिशा को कमल हसन की बेटी श्रुति हसन की जगह साइन कर लिया गया है, जो पहले इस प्रोजेक्टर का हिस्सा थीं. 'संघमित्रा' की शूटिंग दिसंबर से शुरू होगी, कहा जा रहा है कि फिल्म पर 150 करोड़ रुपये खर्च होगा.
एक सूत्र के मुताबिक, "दिशा को फिल्म के लिए साइन कर लिया गया है. निर्माता जल्द इसकी घोषणा करेंगे. यह किरदार उनके जीवन भर के लिए यादगार होने वाला है." सूत्र ने आगे कहा, "यह तमिल के साथ-साथ तेलुगू में भी बनाई जाएगी. लेकिन, हिंदी वर्जन में पूरी तरह से अलग स्टार्स होंगे और इस प्रक्रिया में समय लगेगा."
पढ़ें: स्विमसूट में नजर आईं दिशा पाटनी
फिल्म का निर्देशन सुंदर सी और इसका निर्माण श्री थेनान्डल फिल्म्स कंपनी कर रही है. यह तेलुगू और हिंदी में भी रिलीज होगी. फिल्म में जयम रवि और आर्या भी होंगे. इसका संगीत ए.आर. रहमान देंगे. फिल्म को साइन करने पर रहमान ने कहा था, "यह एक बहुत ही महत्वाकांक्षी फिल्म है. छह महीने पहले जब मैंने फिल्म का केवल 30 मिनट का विवरण सुना, तो वही मेरे लिए फिल्म में शामिल होने के लिए काफी था."
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
(इनपुट: IANS)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं