
धर्मेंद्र की निजी जिंदगी हमेशा से ही सुर्खियों में रही है. इसकी वजह उनके लव अफेयर्स और दो शादियां हैं. एक्टर ने पहली शादी प्रकाश कौर से की थी, जो उस समय सिर्फ 19 साल की थीं. दोनों के चार बच्चे सनी, बॉबी, विजेता और अजीता हैं. हालांकि, जब धर्मेंद्र ने दूसरी बार शादी की, तो उनके परिवार में उथल-पुथल मच गई.यह 1980 की बात है, जब धर्मेंद्र ने पहले से शादीशुदा होने के बावजूद हेमा मालिनी से शादी करने के लिए अपना धर्म बदल लिया था.
रिपोर्ट्स की मानें तो अपने पिता की दूसरी शादी की खबर मिलने के बाद सनी देओल गुस्से में आ गए थे. वह इतने गुस्से में थे कि उन्होंने धर्मेंद्र से शादी करने के लिए हेमा मालिनी पर चाकू से हमला करने की कोशिश की. बता दें कि जब धर्मेंद्र ने दूसरी शादी की थी, तब सनी 24 साल के थे और उन्होंने गुस्से में हेमा मालिनी को अपने पिता की जिंदगी की दूसरी महिला कहा था.
स्टारडस्ट के साथ एक बातचीत में इन अफवाहों पर प्रकाश कौर ने कहा था कि ये दावे निराधार हैं. उन्होंने कहा कि हर बच्चा चाहता है कि उसका पिता उसकी मां से सबसे ज़्यादा प्यार करे, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह अपने पिता की ज़िंदगी में आई दूसरी महिला पर हमला करे. प्रकाश ने यह भी बताया कि उनके बेटों की परवरिश अच्छी तरह से हुई है. वह कभी ऐसा कुछ नहीं करेंगे जिससे किसी को ठेस पहुंचे.
हेमा मालिनी से अपनी दूसरी शादी के बाद, धर्मेंद्र दो बेटियों ईशा और अहाना देओल के पिता बन गए. फिर भी एक्टर अपनी पहली पत्नी और बच्चों को नहीं भूले. उसी इंटरव्यू में प्रकाश ने धर्मेंद्र को उनके बच्चों के लिए एक ज़िम्मेदार पिता कहा था, हालांकि वह उनके प्रति एक वफ़ादार पति नहीं थे. उन्होंने कहा था,"वह भले ही अच्छे पति ना हों, लेकिन वह निश्चित रूप से सबसे अच्छे पिता हैं. उनके बच्चे उनसे बहुत प्यार करते हैं. वह कभी उनकी उपेक्षा नहीं करते. मुझे नहीं पता कि लोग मेरे और धर्मेंद्र के रिश्ते के बारे में क्या कहते हैं. मुझे बस इतना पता है कि वह हम सभी का बहुत ख्याल रखते हैं. वह हर शाम घर आते हैं और बच्चों के साथ समय बिताते हैं."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं