आम का सीजन है, और आम के जादू से सितारे भी अछूते नहीं हैं. बॉलीवुड के खतरनाक विलेन रंजीत (Ranjeet) भी आम के इश्क में कैद नजर आ रहे हैं, और उनका आम को लेकर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रंजीत आम की जमकर तारीफ कर रहे हैं, और हर एंगल से इस रसीले आम के जादू में उलझे हैं. रंजीत का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है, और उनके इस वीडियो पर बॉलीवुड के कई दिग्गजों के कमेंट आ रहे हैं. लेकिन बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) का कमेंट खूब सुर्खियां बटोर रहा है.
रंजीत (Ranjeet) इस वीडियो में आपके साथ हैं, और कभी वह आम की सुगंध ले रहे हैं तो कभी उसके वजन को लेकर कमेंट कर रहे हैं. रंजीत ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, 'आहे...ब्यूटी ब्यूटी ब्यूटी...'
रंजीत इस वीडियो में सिर्फ आम की तारीफ कर रहे हैं, और इस रसीले आम को खा नहीं रहे हैं. बस धर्मेंद्र (Dharmendra) ने भी इस वीडियो पर कमेंट कर दिया और लिखा, 'तुम तारीफ करते है, मैं छीनकर खा लूंगा. लव यू गोली, अपना ध्यान रखना.' इस तरह धर्मेंद्र का यह कमेंट खूब पढ़ा जा रहा है. वैसे भी इस तरह के रसीले आम को कोई खाए बिना कितनी देर रह सकता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं