विज्ञापन

Dharmendra first crush: हेमा मालिनी नहीं ये एक्ट्रेस थीं धर्मेंद्र का फर्स्ट क्रश, 40 बार देखी एक ही फिल्म, धरम पाजी को फोन पर सुनाती थी गाने

धर्मेंद्र का फर्स्ट क्रश कौन एक्ट्रेस थी? हेमा मालिनी तो कतई नहीं. फिर कौन? आज उस एक्ट्रेस की 22वीं पुण्यतिथि और वह बॉलीवुड की पहली सुपरस्टार थीं. पता है नाम?

Dharmendra first crush: हेमा मालिनी नहीं ये एक्ट्रेस थीं धर्मेंद्र का फर्स्ट क्रश, 40 बार देखी एक ही फिल्म, धरम पाजी को फोन पर सुनाती थी गाने
धर्मेंद्र का फर्स्ट क्रश हेमा मालिनी नहीं ये सुपरस्टार थीं
नई दिल्ली:

आप जानते हैं धर्मेंद्र (Dharmendra first crush) का सिनेमा की दुनिया में पहला क्रश कौन थी? अगर आप के जेहन में हेमा मालिनी (Hema Mailini) का नाम सबसे पहले आ रहा है तो ठहर जाइए आप एकदम गलता हैं. ये नाम है बॉलीवुड की पहली सुपरस्टार और सिंगर सुरैया का. जिनकी आज 22वीं पुण्यतिथि (Suraiya Death Anniversary) है. 31 जनवरी 2004 को इस दुनिया से विदा लेने वाली सुरैया (15 जून 1929-31 जनवरी 2004) आज भी लाखों दिलों में जिंदा हैं. उनकी याद में सोशल मीडिया पर पुरानी तस्वीरें और किस्से फिर से वायरल हो रहे हैं, खासकर एक ऐसी तस्वीर जो धर्मेंद्र की सुरैया के प्रति दीवानगी को बयां करती है.

Latest and Breaking News on NDTV

सुरैया के जबरदस्त फैन थे धर्मेंद्र

इस फोटो में सुरैया और धर्मेंद्र एक-दूसरे की ओर मुस्कुराते नजर आ रहे हैं. कैप्शन में लिखा है: 'माई फेवरेट फैन- धर्मेंद्र, (आई एम हिज फैन).' यह सुरैया की साइन वाली फोटो है, जिसमें उन्होंने खुद को धर्मेंद्र का फैन बताया. पोस्ट में धर्मेंद्र का एक पुराना कोट भी दिया गया है: 'मैं सुरैया का बड़ा फैन था. जब सुरैया को पता चला कि मैं उनका फैन हूं, तो उन्होंने फोन पर मेरे लिए अपने कुछ गाने गाए. इस तरह उन्होंने मेरे प्यार का बदला चुकाया.'

धरम पाजी ने 40 बार देखी सुरैया की मूवी

धर्मेंद्र ने कई इंटरव्यू में बताया कि सुरैया उनकी पहला क्रश थीं. वे 'दिल्लगी' (1949) फिल्म को 40 बार देख चुके थे और इसके लिए मीलों पैदल चलकर थिएटर जाते थे. सुरैया की खूबसूरती, अभिनय और गायकी ने उन्हें इतना प्रभावित किया कि वे बॉलीवुड में आए. धर्मेंद्र ने कहा था, 'सुरैया जी की वजह से मैं फिल्मों में आया. उनकी आवाज और अदा ने मुझे दीवाना बना दिया.'

Latest and Breaking News on NDTV

देव आनंद से इश्क

सुरैया जमाल शेख बॉलीवुड की पहली सिंगिंग सुपरस्टार थीं. 1940-50 के दशक में 'अनमोल घड़ी', 'मिर्जा गालिब', 'दिल्लगी', 'शमा' जैसी फिल्मों में उन्होंने अभिनय के साथ प्लेबैक सिंगिंग भी की. सुरैया की जिंदगी में देव आनंद के साथ रोमांटिक रिश्ता भी चर्चित रहा. 1948-51 तक दोनों का अफेयर चला और शादी की योजना बनी, लेकिन परिवार की वजह से यह टूट गया.

Latest and Breaking News on NDTV

सुरैया ताउम्र रहीं अविवाहित

इसके बाद सुरैया ने कभी शादी नहीं की और 1963 में 'रुस्तम सोहराब' के बाद फिल्मों से संन्यास ले लिया. वे मुंबई के मरीन ड्राइव स्थित घर में अकेले रहती थीं और 2004 में हाइपोग्लाइसीमिया, इस्केमिया जैसी बीमारियों से उनका निधन हो गया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com