बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र के निधन को एक महीना होने को आया. लेकिन फैंस हैं कि उनकी यादों से उभर ही नहीं पा रहे हैं. धरम पाजी के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर लगभग रोज वायरल हो रहे हैं. वीडियो में कहीं वो अपनी निजी जिंदगी के किस्से बताते नजर आ रहे हैं, तो कहीं लोगों पर प्यार लुटाते दिख रहे हैं. धर्मेंद्र का ऐसा ही एक प्यारा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो सलमान खान की तारीफ करते दिख रहे हैं. सलमान, धर्मेंद्र को अपने पिता जैसा मानते थे ये बात वो कई बार बता चुके हैं. धर्मेंद्र भी भाईजान को अपने बेटे की तरह प्यार करते थे. इसकी ही एक झलक वीडियो में दिखाई दे रही है.
‘सलमान मेरी तरह रंगीन मिजाज है'
वीडियो में धर्मेंद्र सलमान खान के साथ टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस के स्टेज पर दिख रहे हैं. यहां उनके साथ बॉबी देओल भी हैं. वीडियो में धरम पाजी, सलमान खान की तरफ इशारा करते हुए कहते हैं, ‘मैं तो कहूंगा ये मेरा बेटा है. मेरे तीन बेटे हैं, तीनों जज्बाती हैं, खुद्दार हैं, ट्रांस्पेरेंट हैं, लेकिन ये मुझपर थोड़ा ज्यादा गया है. इसलिए कि ये रंगीन मिजाज है, मेरी तरह ठुमके भी लगाता है.'
Salman mera beta hai, mere 3 bete hai, but ye mujhpe jyada gaya hai.
— CineAlpha (@CineAlpha1) December 21, 2025
Dharmendra has always called Salman Khan his son, and Salman has always looked up to him as a father figure and an inspiration. https://t.co/5ZEiPgHMU5 pic.twitter.com/0m9RENfZem
धर्मेंद्र के निधन पर खूब रोए थे सलमान खान
24 नवंबर 2025 को धर्मेंद्र ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. सलमान खान उनके अंतिम संस्कार में पहुंचे और प्रार्थना सभा में भी गए थे. यही नहीं, जब धरम पाजी अस्पताल में भरती थे तो भी सलमान खान उनका हाल-चाल जानने के लिए अस्पताल गए थे. इतना ही नहीं भाईजान ने ‘बिग बॉस 19' के फिनाले में भी धर्मेंद्र को याद किया और भावुक हो गए. एक्टर को याद करते हुए सलमान ने कहा ‘मैं उन्हें अपने पिता की तरह मानता था'. ये कहते हुए भाईजान अपने आंसू नहीं रोक पाए और स्टेज पर खूब रोए.
आखिरी बार इस फिल्म में दिखेंगे धरम पाजी
89 साल की उम्र में भी धर्मेंद्र फिल्मी दुनिया में काफी एक्टिव थे. निधन के बाद आखिरी बार वो अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्या नंदा के साथ फिल्म ‘इक्कीस' में नजर आएंगे. ये फिल्म 1 जनवरी 2026 को थिएटर्स में रिलीज होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं