विज्ञापन

धर्मेंद्र बॉलीवुड के इस सुपरस्टार को मानते थे अपना तीसरा बेटा, कहा था- मेरी तरह थोड़ा रंगीन मिजाज है, ठुमके भी लगता है

बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र को गए एक महीना होने को आया, सोशल मीडिया पर उनको याद करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. धर्मेंद्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया है जिसमें वह एक सुपरस्टार को अपना तीसरा बेटा बता रहे हैं और उसकी भी खास वजह है.

धर्मेंद्र बॉलीवुड के इस सुपरस्टार को मानते थे अपना तीसरा बेटा, कहा था- मेरी तरह थोड़ा रंगीन मिजाज है, ठुमके भी लगता है
कौन है धर्मेंद्र का तीसरा बेटा?

बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र के निधन को एक महीना होने को आया. लेकिन फैंस हैं कि उनकी यादों से उभर ही नहीं पा रहे हैं. धरम पाजी के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर लगभग रोज वायरल हो रहे हैं. वीडियो में कहीं वो अपनी निजी जिंदगी के किस्से बताते नजर आ रहे हैं, तो कहीं लोगों पर प्यार लुटाते दिख रहे हैं. धर्मेंद्र का ऐसा ही एक प्यारा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो सलमान खान की तारीफ करते दिख रहे हैं. सलमान, धर्मेंद्र को अपने पिता जैसा मानते थे ये बात वो कई बार बता चुके हैं. धर्मेंद्र भी भाईजान को अपने बेटे की तरह प्यार करते थे. इसकी ही एक झलक वीडियो में दिखाई दे रही है.

‘सलमान मेरी तरह रंगीन मिजाज है'

वीडियो में धर्मेंद्र सलमान खान के साथ टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस के स्टेज पर दिख रहे हैं. यहां उनके साथ बॉबी देओल भी हैं. वीडियो में धरम पाजी, सलमान खान की तरफ इशारा करते हुए कहते हैं, ‘मैं तो कहूंगा ये मेरा बेटा है. मेरे तीन बेटे हैं, तीनों जज्बाती हैं, खुद्दार हैं, ट्रांस्पेरेंट हैं, लेकिन ये मुझपर थोड़ा ज्यादा गया है. इसलिए कि ये रंगीन मिजाज है, मेरी तरह ठुमके भी लगाता है.'

धर्मेंद्र के निधन पर खूब रोए थे सलमान खान

24 नवंबर 2025 को धर्मेंद्र ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. सलमान खान उनके अंतिम संस्कार में पहुंचे और प्रार्थना सभा में भी गए थे. यही नहीं, जब धरम पाजी अस्पताल में भरती थे तो भी सलमान खान उनका हाल-चाल जानने के लिए अस्पताल गए थे. इतना ही नहीं भाईजान ने ‘बिग बॉस 19' के फिनाले में भी धर्मेंद्र को याद किया और भावुक हो गए. एक्टर को याद करते हुए सलमान ने कहा ‘मैं उन्हें अपने पिता की तरह मानता था'. ये कहते हुए भाईजान अपने आंसू नहीं रोक पाए और स्टेज पर खूब रोए.

आखिरी बार इस फिल्म में दिखेंगे धरम पाजी

89 साल की उम्र में भी धर्मेंद्र फिल्मी दुनिया में काफी एक्टिव थे. निधन के बाद आखिरी बार वो अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्या नंदा के साथ फिल्म ‘इक्कीस' में नजर आएंगे. ये फिल्म 1 जनवरी 2026 को थिएटर्स में रिलीज होगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com