
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने दो शादियां की थीं. उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर हैं और दूसरी हेमा मालिनी. हेमा मालिनी से शादी के बाद प्रकाश उनसे कभी नहीं मिलीं हालांकि दोनों के बच्चों में आपस में खूब प्यार है. सनी देओल और बॉबी देओल अपनी दोनों सौतेली बहनों ईशा और अहाना को बहुत मानते हैं. ईशा और अहाना भी अपने भाइयों को हमेशा बेस्ट विशेज ही देती हैं. सनी देओल की एक बहुत पुरानी फोटो वायरल हो रही है जिसमें वो सौतेली बहन अहाना के साथ नजर आ रहे हैं. फोटो में उनके साथ एक क्यूट सा छोटा बच्चा भी है.
अहाना देओल के साथ फोटो वायरल
सनी देओल की वायरल फोटो बहुत पुरानी है. अहाना की ये बचपन की फोटो है. वो भाई सनी देओल की गोद में बैठी हैं और उनके साइड में सनी देओल का बेटा करण देओल है. तीनों मिलकर बहुत क्यूट पोज देते नजर आ रहे हैं. फोटो में अहाना ने फ्रॉक पहनी हुई है और उसके साथ चोटी की हुई है. इस फोटो को लोग खूब लाइक कर रहे हैं ओर शेयर भी कर रहे हैं. कुछ लोगों ने फोटो पर हार्ट इमोजी भी पोस्ट किए हैं.
गदर 2 की स्क्रीनिंग पर पहुंची थीं बहनें
वैसे तो सनी देओल और बॉबी देओल के साथ कभी ईशा और अहाना नजर नहीं आती हैं. जब सनी देओल की गदर 2 आई थी तो सभी साथ में नजर आए थे. गदर 2 की स्क्रीनिंग पर ईशा देओल अपनी बहन अहाना के साथ पहुंची थीं. दोनों भाइयों ने अपनी बहनों के साथ पैपराजी के लिए पोज भी दिए थे. ये फोटोज खूब वायरल हुई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं