विज्ञापन
This Article is From May 10, 2024

कमाई में बॉलीवुड की इन पांच फिल्मों के आगे साउथ की फिल्में भी भरती हैं पानी, आखिरी वाली का तो आज तक कोई नहीं तोड़ पाया रिकॉर्ड

बॉलीवुड की कुछ ऐसी भी फिल्में रही हैं, जिनकी बराबरी साउथ के कई बड़े एक्टर की फिल्में नहीं कर सकी हैं. बॉलीवुड में कई ऐसी ब्लॉकबस्टर फिल्में भी बनी हैं जिन्होंने कमाई के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए और इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कर लिया

कमाई में बॉलीवुड की इन पांच फिल्मों के आगे साउथ की फिल्में भी भरती हैं पानी, आखिरी वाली का तो आज तक कोई नहीं तोड़ पाया रिकॉर्ड
बॉलीवुड की इन फिल्मों के तगड़े कलेक्शन ने तोड़े हैं साउथ की फिल्मों के रिकॉर्ड
नई दिल्ली:

कुछ सालों ने साउथ सिनेमा को लेकर दर्शकों की दिलचस्पी बढ़ती जा रही है. बीते कुछ सालों में आरआरआर, पुष्पा, केजीएफ, सालार, आवेशम जैसी कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई की है. इन फिल्मों के आगे बॉलीवुड की फिल्में भी नहीं टिक पाईं. इसकी वजह साउथ की फिल्मों में जबरदस्त कहानी, स्पेशल इफेक्ट्स और दमदार सिनेमेटोग्राफी है. इन दिनों भी साउथ की फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर बोलबाला है लेकिन बॉलीवुड की कुछ ऐसी भी फिल्में रही हैं, जिनकी बराबरी साउथ के कई बड़े एक्टर की फिल्में नहीं कर सकी हैं. बॉलीवुड में कई ऐसी ब्लॉकबस्टर फिल्में भी बनी हैं जिन्होंने कमाई के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए और इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कर लिया, आज हम आपको ऐसी ही फिल्मों  से रूबरू करवाते हैं. 

संजू
यह फिल्म संजय दत्त की जिंदगी पर आधारित है. फिल्म 'संजू' को इंडिया में ही नहीं विदेशों में भी खूब पसंद किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दुनियाभर के बॉक्स-ऑफिस पर फिल्म संजू ने 586.85 करोड़ की कमाई की. 'संजू' में रणबीर कपूर, परेश रावल और विक्की कौशल मुख्य भूमिका में हैं.

सुल्तान
सलमान खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म सुल्तान ने दुनियाभर में 600 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की. फिल्म में सलमान खान एक पहलवान की भूमिका में नजर आए हैं, सलमान और अनुष्का की प्रेम कहानी दर्शकों को खूब पसंद आई थी.

पीके
साल 2014 में रिलीज हुई आमिर खान की फिल्म पीके ने भी अपनी कमाई से सभी को हैरान कर दिया था. फिल्म में आमिर खान की एक्टिंग की काफी तारीफ हुई. पीके का कॉन्सेप्ट भी दर्शकों को खूब पसंद आया. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म पीके ने दुनिया भर में 854 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

बजरंगी भाईजान
साल 2015 में रिलीज हुई सलमान खान और करीना कपूर की फिल्म बजरंगी भाईजान ने कमाई के नए रिकॉर्ड्स बनाए. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार एंट्री की और दुनियाभर में जमकर कमाई की. फिल्म बजरंगी भाईजान ने दुनियाभर में करीब 900 करोड़ रुपये से अधिक की. यह सलमान खान के करियर की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है.

दंगल
फोगाट बहनों की सच्ची कहानी पर आधारित फिल्म 'दंगल' ने देश और दुनिया में जबरदस्त सफलता हासिल की. नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने दुनिया भर में 2000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी. यह फिल्म 2016 में आई थी. 

Pushpa 2: अरे भाई Pushpa Pushpa Song के नाम पर यह क्या कर डाला?| Allu Arjun

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com