विज्ञापन
This Article is From Mar 05, 2025

गेम चेंजर से लेकर आजाद तक, कई फिल्मों पर भारी पड़ी ये फिल्म, 20 से ज्यादा शहरों में बढ़ाने पड़ रहे हैं शोज

सोहम शाह ने तुम्बाड के बाद एक और धमाकेदार फिल्म क्रेजी के साथ वापसी की है, जो दर्शकों को दीवाना बना रही है. इस फिल्म की जबरदस्त कहानी और थ्रिलर से भरपूर नैरेटिव ने लोगों को सीट से चिपकाए रखा है.

गेम चेंजर से लेकर आजाद तक, कई फिल्मों पर भारी पड़ी ये फिल्म, 20 से ज्यादा शहरों में बढ़ाने पड़ रहे हैं शोज
20 शहरों में बढ़े सोहम शाह की फिल्मों के शोज
नई दिल्ली:

सोहम शाह ने तुम्बाड के बाद एक और धमाकेदार फिल्म क्रेजी के साथ वापसी की है, जो दर्शकों को दीवाना बना रही है. इस फिल्म की जबरदस्त कहानी और थ्रिलर से भरपूर नैरेटिव ने लोगों को सीट से चिपकाए रखा है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई लगातार बढ़ रही है, जो यह साबित करता है कि दर्शकों का प्यार और सपोर्ट इसे मिल रहा है. बढ़ती मांग को देखते हुए देशभर के कई शहरों में एक्स्ट्रा शो भी जोड़े गए हैं, जिससे यह साफ है कि क्रेज़ी लोगों के बीच जबरदस्त चर्चा में है.

हां, क्रेज़ी सच में लोगों को दीवाना बना रही है! यह फिल्म लगातार दर्शकों के दिल जीत रही है और इसकी जबरदस्त डिमांड के चलते देशभर में नए शो जोड़े जा रहे हैं. अब कोल्हापुर, आनंद, मैसूर, विजयवाड़ा, वारंगल, मैंगलोर, कोयंबटूर, जलगांव, लातूर, मेरठ, मदुरै, श्रीनगर, बेलगाम, अकोला, नाथद्वारा, होशियारपुर, बालाघाट, सीकर, उल्हासनगर, भरतपुर और कई अन्य शहरों में भी क्रेज़ी की स्क्रीनिंग बढ़ा दी गई है. यह इस बात का सबूत है कि फिल्म को जबरदस्त वर्ड-ऑफ-माउथ पब्लिसिटी मिल रही है. यह सब बेहतरीन सिनेमा के प्रति दर्शकों के प्यार और सराहना का नतीजा है!

हैरान कर देने वाली बात यह है कि रामचरण की गेम चेंजर से लेकर अजय देवगन की आजाद तक के शोज को नहीं बढ़ाया गया था. क्योंकि इन फिल्मों को पहले ही दिन से बुरे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का सामना करना पड़ा था. क्रेज़ी ने बॉलीवुड थ्रिलर जॉनर में नया बेंचमार्क सेट कर दिया है! इसकी शानदार विजुअल्स, दमदार सिनेमैटोग्राफी और थ्रिल से भरपूर कहानी दर्शकों को एक बेहतरीन भरी राइड पर ले जाती है. गिरीश कोहली द्वारा लिखित और निर्देशित इस फिल्म को सोहम शाह, मुकेश शाह, अमिता शाह और आदेश प्रसाद ने प्रोड्यूस किया है, जबकि अंकित जैन को-प्रोड्यूसर हैं. क्रेज़ी 28 फरवरी 2025 को रिलीज़ हुई थी और अब भी थिएटर्स में धमाकेदार प्रदर्शन कर रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com