
सलमान खान ने ईद के मौके पर के जरिए अपने फैंस को ईदी तो दे दी है लेकिन सिनेमा के दीवानों को असली तोहफा विक्की कौशल ने दिया है. एक तरफ सिकंदर का शोर है तो दूसरी तरफ विक्की कौशल की फिल्म छावा की कमाई लगातार बढ़ती जा रही है. छावा बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है और कहा जा रहा है कि अगले कुछ ही दिनों में फिल्म की कमाई 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी. चलिए जानते हैं कि अब तक विक्की कौशल की फिल्म छावा ने बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई कर डाली है.
छावा की कमाई
छावा ने अपनी रिलीज के पहले दिन 31 करोड़ की कमाई की थी. इसके बाद माउथ पब्लिसिटी के आधार पर फिल्म को तारीफ मिलती गई और उसकी कमाई लगातार बढ़ती गई. कम स्क्रीन काउंट और नई फिल्म यानी सिकंदर के रिलीज होने के बावजूद फिल्म की कमाई बढ़ती रही है. अपने पहले ही रविवार में फिल्म ने 48 करोड़ कमाए. कुल मिलाकर फिल्म ने पहले ही हफ्ते में 219 करोड़ की कमाई करके ब्लॉकबस्टर का तमगा हासिल कर लिया. दूसरे हफ्ते में फिल्म ने 180 करोड़ से ज्यादा की कमाई की और तीसरे हफ्ते को खत्म होने से पहले ही फिल्म 94 करोड़ कमा चुकी थी. कुल मिलाकर अब तक छावा 593 करोड़ की कमाई कर चुकी है और 600 करोड़ का आंकड़ा छूने के लिए बेताब है.
सिकंदर और छावा में मुकाबला
आपको बता दें कि शिवाजी महाराज के पुत्र संभाजी महाराज के जीवन पर बनी छावा में विक्की कौशल ने छावा यानी संभाजी महाराज का शानदार किरदार निभाकर इस रोल में जान डाल दी है. इस पीरियड ड्रामा एक्शन फिल्म में विक्की कौशल के साथ रश्मिका मंदाना भी अहम रोल में हैं.फिल्म में औरंगजेब का किरदार अक्षय खन्ना ने निभाया है जिसकी जबरदस्त तारीफ की जा रही है. आपको बता दे कि फिल्म की रिलीज का सातवां हफ्ता चल रहा है और सलमान खान की सिकंदर भी आ चुकी है लेकिन छावा झुकने के लिए तैयार ही नहीं है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं