सीरियल 'कसौटी जिंदगी' के अनुराग बासु तो आपको याद ही होंगे. जी हां, आपने सही पकड़ा है. हम बात कर रहे हैं आपके चहेते सीजेन खान की. श्वेता तिवारी के साथ उनकी एक्टिंग को जमकर तारीफ मिली थी. घर-घर में पहचान बनाने वाले सीजेन खान आज 45 साल के हो गए हैं. इस सीरियल के बाद सीजेन काफी समय लाइमलाइट से दूर रहे, लेकिन अब एक शो से उन्होंने कमबैक किया है. उनके बर्थडे पर आइए जानते हैं उनकी लाइफ से जुड़े दिलचस्प फैक्ट्स..
मॉडलिंग की दुनिया में एंट्री
सीजेन खान का जन्म 28 दिसंबर, 1977 को मुंबई में हुआ था. पिता रईस खान पाकिस्तान के फेमस सितार वादक थे और भाई सुहेल खान सिंगर हैं. उनकी पूरी फैमिली कराची में रहती है. सीजेन शुरू से ही गुड लुकिंग और हैंडसम थे. कॉलेज के दौरान उनके फ्रैंड्स ने उन्हें मॉडलिंग की सलाह दी. बस यहीं से उनका इंट्रेस्ट मॉडलिंग और थिएटर में होने लगा. मास्टर्स डिग्री कंप्लीट करने के बाद सीजेन को एक फिल्म ऑफर हुई. हालांकि वह रिलीज नहीं हुई.
'हसरतें' से हसरत पूरी
सीजेन के करियर की शुरुआत टीवी सीरियल 'हसरतें' से हुई. इसके बाद बैक टू बैक वे कई सीरियल में नजर आए, हालांकि पहचान उन्हें 'कसौटी जिंदगी' में अनुराग के रूप में मिली. इसके बाद सीजेन ने 'एक लड़की अंजानी सी' और 'गंगा' में काम किया. हालांकि, टीवी इंडस्ट्री में वे दूर तक नहीं जा पाए और फिर अपने घर पाकिस्तान लौट गए.
इस शो से सीजेन खान की वापसी
अब एक बार फिर सीजेन खान की टेलीविजन इंडस्ट्री में वापसी हुई है. सोनी टीवी के शो 'अपनापन' में लीड रोल में वो दिखाई दे रहे हैं. मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि, 'लोगों ने उन्हें कहा कि अब जरूरत है अनुराग वाले टैग से बाहर निकलने की, लेकिन मैं पूछता हूं आखिर ऐसा क्यों? मैंने इस शो और किरदार के लिए जितनी मेहनत की. अगर इसके दमदार रोल के लिए मुझे अनुराग के रूप में पहचान मिली तो इसमें किसी तरह की समस्या नहीं है. इस शो ने ही तो मेरे करियर के दरवाजे खोले और मुझे दर्शकों ने इतना चाहा'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं