विज्ञापन
This Article is From Dec 30, 2022

सालों बाद अब ऐसे दिखने लगे हैं 'कसौटी जिंदगी की' से मशहूर हुए आपके ये फेवरेट सितारे, काफी बदल गया है लुक

सिजेन खान और श्वेता तिवारी की जोड़ी को अनुराग और प्रेरणा के रूप में खूब पसंद किया गया.

सालों बाद अब ऐसे दिखने लगे हैं 'कसौटी जिंदगी की' से मशहूर हुए आपके ये फेवरेट सितारे, काफी बदल गया है लुक
अब ऐसे दिखने लगे हैं 'कसौटी जिंदगी की' के सितारे
नई दिल्ली:

एकता कपूर का टीवी शो ‘कसौटी जिंदगी की' एक ऐसा धारावाहिक था, जिसने लोगों को प्यार, परिवार और रिश्तों में टकराव जैसे कई जज्बातों से रूबरू करवाया. प्रेरणा, अनुराग हो या फिर कोमोलिका और मिस्टर बजाज, इस शो का हर किरदार आज भी याद किया जाता है. सिजेन खान और श्वेता तिवारी की जोड़ी को अनुराग और प्रेरणा के रूप में खूब पसंद किया गया. लेकिन क्या आपने अपने इस फेवरेट सितारों का हालिया लुक देखा है? मिस्टर बजाज से लेकर प्रेरणा तक अब कैसे दिखते हैं, ये जानने के लिए आप भी बेकरार होंगे, तो चलिए इन तस्वीरों पर नजर डालते हैं.

A post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari)

सबसे पहले बात करते हैं ‘कसौटी' की प्रेरणा की. प्रेरणा के किरदार में श्वेता तिवारी ने जान डाल दी थी. श्वेता आज और भी ज्यादा खूबसूरत और ग्लैमरस नजर आती हैं. 40 पार कर चुकी प्रेरणा का सिजलिंग लुक हैरान कर देता है.

अब सिजेन खान से मिलिए, जिन्होंने ‘कसौटी जिंदगी की' में अनुराग बासु का किरदार निभाया था अनुराग का किरदार निभाने वाले सिजेन अब भी काफी हैंडसम दिखाई देते हैं, हालांकि कसौटी के बाद वो किसी शो के लिए उतने पॉपुलर नहीं हो पाए.

कोमोलिका का किरदार निभाने वालीं उर्वशी ढोलकिया ने उस समय अपने बैकलेस ब्लाउज और बड़ी सी बिंदी से एक फैशन स्टेटमेंट क्रिएट किया था. उर्वशी आज भी कम ग्लैमरस नजर नहीं आतीं. उनकी खूबसूरती और स्टाइल अब भी बरकरार है.

अब बात करते हैं शो के एक और अहम किरदार यानी मिस्टर बजाज की. रोनित रॉय ने मिस्टर बजाज के किरदार को बखूबी निभाया था. रोनित की एक्टिंग की आज भी तारीफ होती है और वह आज भी बेहद हैंडसम नजर आते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com