कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashir) से धारा 370 (Article 370) हटाए जाने को लेकर ट्वीट किया है. राहुल गांधी का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के मोदी सरकार के फैसले पर ट्वीट किया: 'जम्मू-कश्मीर को दो हिस्सों में बांटकर, चुने हुए प्रतिनिधियों को जेल में डालकर और संविधान का उल्लंघन करके देश के एकीकरण को अंजाम नहीं दिया जा सकता. यह देश उसकी जनता से बना है न कि जमीन के टुकड़ों से. कार्यकारी शक्ति का यह दुरुपयोग हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए घातक साबित होगा.' राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के इस ट्वीट पर बॉलीवुड प्रोड्यूसर अशोक पंडित ने उन्हें रिप्लाई किया है.
National integration isn't furthered by unilaterally tearing apart J&K, imprisoning elected representatives and violating our Constitution. This nation is made by its people, not plots of land.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 6, 2019
This abuse of executive power has grave implications for our national security.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के इस ट्वीट पर बॉलीवुड प्रोड्यूसर ने ट्विटर पर रिप्लाई किया है: 'मुझे पक्का यकीन है कि आप आपातकाल के दिनों की बात कर रहे हैं. आखिर ये ट्वीट ड्राफ्ट किसने किया है?' इस तरह राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के इस ट्वीट पर अशोक पंडित (Ashoke Pandit) ने उन पर तंज कसा है. राहुल गांधी को लेकर किया गया अशोक पंडित का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहा है.
I am sure you are taking of the #Emergency days. By the way who drafted this tweet? @KapilSibal ,@ManishTewari @PChidambaram_IN @sardesairajdeep ,@BDUTT ? https://t.co/N6BXLeRDSe
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) August 6, 2019
अर्चना पूरन सिंह बेटे से बिछड़ कर हुईं उदास, सोशल मीडिया पर Photo शेयर कर बताई वजह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 5 अगस्त को राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashir) से धारा 370 (Article 370) का ऐलान किया था. आज लोकसभा में इसी को लेकर बहस चल रही है. जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को केंद्रशासित प्रदेश बना दिया गया है, और इस पर राष्ट्रपति की अनुमित भी मिल चुकी है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं