बॉलीवुड फिल्म 'लूडो' और 'जग्गा जासूस' जैसी फिल्मों के लिए चर्चित रहे फिल्म संपादक अजय शर्मा (Ajay Sharma) का नयी दिल्ली स्थित एक सरकारी अस्पताल में कोरोना वायरस के संक्रमण से निधन हो गया. अजय शर्मा (Ajay Sharma) के करीबी एक सूत्र ने बताया ठकरीब 30 वर्षीय शर्मा कोविड-19 से संक्रमित थे और पिछले दो सप्ताह से आईसीयू में थे."
#AjaySharma, editor of films like Jagga Jasoos, Ludo, Karwaan, & Amazon series Bandish Bandits passed away last night.
— CinemaRare (@CinemaRareIN) May 5, 2021
Rashmi Rocket was his current project.
Also worked as an assistant editor for Barfi, YJHD, Agneepath, Kai Po Che, Life in A Metro & The Dirty Picture.
RIP. pic.twitter.com/ElZsX8QFoa
उन्होंने बताया "आज देर रात एक बजे से दो बजे के बीच उन्होंने नयी दिल्ली के राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में अंतिम श्वांस ली. अजय शर्मा (Ajay Sharma) के परिवार में पत्नी तथा चार साल का एक बेटा है.
बता दें कि अजय शर्मा (Ajay Sharma) ने रश्मि रॉकेट से पहले 'जग्गा जासूस', 'कारवां', 'लूडो', 'इंदू की जवानी', 'हाईजैक', 'प्यार का पंचनामा 2', 'क्रूक', 'तुम मिले' और 'बंदिश बैंडिट्स' जैसे प्रोजेक्ट्स में एडिटिंग का काम किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं