Advertisement

बॉलीवुड एक्टर अली फजल की मां का निधन, तस्वीर पोस्ट कर एक्टर बोले-आपकी याद आएगी अम्मा

बॉलीवुड एक्टर अली फजल (Ali Fazal) की मां का अचानक तबीयत खराब होने के बाद बुधवार सुबह निधन हो गया.

Advertisement
Read Time: 5 mins
अली फजल (Ali Fazal) की मां का निधन
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर अली फजल (Ali Fazal) की मां का अचानक तबीयत खराब होने के बाद बुधवार सुबह निधन हो गया. अली फजल के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी. प्रवक्ता के अनुसार अली फजल की मां ने लखनऊ में आखिरी सांस ली. उनकी मां के नाम और आयु के बारे अभी पता नहीं चल पाया है. बुधवार को ही उन्हें लखनऊ में सुपुर्द-ए-खाक भी कर दिया गया.

Advertisement

एक बयान में कहा गया है: "बॉलीवुड एक्टर अली फजल (Ali Fazal)  की मां का अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद 17 जून 2020 की सुबह लखनऊ में निधन हो गया. उनकी आत्मा को शांति मिले.''

'फुकरे' और ऑस्कर के लिये नामित 'विक्टोरिया एंड अब्दुल' जैसी फिल्मों के लिये मशहूर अली फजल (Ali Fazal ने ट्विटर पर अपनी मां को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने मां की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा: "आपकी याद आएगी अम्मा. हमार साथ यहीं तक था. आप मेरी प्रेरणा स्रोत थीं. आप मेरा सब कुछ थीं. आपका प्यारा, अली."

बता दें कि अली फजल (Ali Fazal)  अली फजल जल्द एक और हॉलीवुड फिल्म 'डेथ ऑन द नाइल' और वेब सीरिज 'मिर्जापुर' के सीजन 2 में भी नजर आएंगे.

Featured Video Of The Day
Lok Sabha Election Results 2024 Update: शुरुआती रुझानों में NDA को बहुमत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: