विज्ञापन
This Article is From Oct 12, 2017

धर्मेंद्र के जवानी के दिनों के इस फोटो में बेहद Cute लग रहे हैं बॉबी देओल

बॉबी देओल ने अपना यह फोटो शेयर करते हुए लिखा है, 'मेरी जिंदगी के कई खूबसूरत पलों में से एक... अपने पिता के साथ होना.'

धर्मेंद्र के जवानी के दिनों के इस फोटो में बेहद Cute लग रहे हैं बॉबी देओल
बॉबी देओल फिल्‍म 'रेस 3' में सलमान के साथ नजर आएंगे.
नई दिल्‍ली: बॉबी देओल अपने पापा और अपने जमाने के सुपरस्‍टार धर्मेंद्र के काफी करीब हैं और यह बात बॉबी के सोशल मीडिया फीड से साफ पता चल सकती है. बॉबी देओल यूं तो पिता के साथ अक्‍सर फोटो शेयर करते हैं, लेकिन बुधवार को बॉबी देओल ने पिता के साथ एक थ्रोबैक फोटो शेयर किया है, जिसमें नन्‍हें बॉबी अपने पिता धर्मेंद्र के कंधे पर लटकते नजर आ रहे हैं. इस फोटो में बॉबी बेहद क्‍यूट नजर आ रहे हैं तो वहीं धर्मेंद्र अपने पुराने दिनों की तरह ही हैंडसम लग रहे हैं. बॉबी देओल ने अपना यह फोटो शेयर करते हुए लिखा है, 'मेरी जिंदगी के कई खूबसूरत पलों में से एक... अपने पिता के साथ होना.' बॉबी अपने पिता के साथ काफी क्‍लोज हैं और ऐसा उनकी फिल्‍मों में भी नजर आता है.

यह भी पढ़ें: Box Office Collection: दूसरे दिन दिखाया सनी देओल-बॉबी देओल की 'पोस्टर बॉयज' ने दम, जानें कमाई
 
 

One of the many happy moments of my life.. being with dad!! #love

A post shared by Bobby Deol (@iambobbydeol) on


यह भी पढ़ें: आखिर मिल गया बॉबी देओल को काम, Race 3 में सलमान खान के साथ आएंगे नजर

बॉबी अपने पिता धर्मेंद्र के साथ 'यमला पगला दीवाना', 'अपने' जैसी फिल्‍मों में नजर आ चुके हैं. हाल ही में बॉबी ने अपनी मां प्रकाश कौर और धर्मेंद्र के साथ एक और थ्रोबैक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी, जिसमें वह अपने मम्‍मी पापा के बीच में बैठे नजर आ रहे थे. बता दें कि धर्मेंद्र ने 19 साल की उम्र में प्रकाश कौर से शादी कर ली थी. दोनों के 4 बच्चे सनी देओल, बॉबी देओल बेटी विजेता और अजीता हैं.
 
 

the Loves of my life so blessed to be their child

A post shared by Bobby Deol (@iambobbydeol) on


यह भी पढ़ें: जानिए आखिर क्‍यों सुपरस्‍टार धर्मेंद्र के बेटे को कहना पड़ा, 'मैं बेसब्री से काम का इंतजार कर रहा था'

जहां बुधवार को बॉबी को अपने पिता याद आए तो वहीं इसी दिन उनके बड़े भाई सनी देओल ने अपनी दादी के साथ एक थ्रोबैक फोटो शेयर किया है.
 

वहीं बॉबी देओल की फिल्‍मों की बात करें तो हाल ही में अपने इंटरव्‍यू में खुलकर काम मांग चुके बॉबी देओल अब जल्‍द ही सलमान खान के साथ फिल्‍म 'रेस 3' में नजर आने वाले हैं. फिल्‍म 'रेस 3' के प्रोड्यूसर रमेश तोरानी और आज सोशल मीडिया पर बॉबी देओल क इस फिल्‍म से जुड़ने की खबर साझा की. बता दें कि बॉबी इससे पहले रमेश तोरानी की फिल्‍म 'सोल्जर' और 'नकाब' में भी साथ काम कर चुके हैं.

VIDEO: 'पोस्टर बॉयज' के देओल भाई सनी और बॉबी से ख़ास मुलाकात



...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com