
गर्लफ्रेंड, ये नाम सुनते ही आंखों के आगे ढेर सारी फिल्में आ जाती हैं जो लव स्टोरी पर बेस्ड हैं. यूं तो गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड के रिश्ते पर बहुत सारी फिल्में बनी हैं. आपने फिल्मों में गर्लफ्रेंड को धोखा देते बॉयफ्रेंड तो देखे होंगे लेकिन कुछ फिल्मों ने बेवफा गर्लफ्रेंड का भी चेहरा दिखाया है. जी हां ऐसी कुछ फिल्में हैं जिनमें पैसे के लिए गर्लफ्रेंड ने धोखा दिया और बॉयफ्रेंड को दुख पहुंचाया. हालांकि गर्लफ्रेंड की इस बेवफाई से बॉयफ्रेंड को आगे जाकर नई जिंदगी मिली और उसे सच्चा प्यार भी मिला. ऐसी ही कुछ फिल्मों का जिक्र यहां हम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: जब गोविंदा के लिए लड़की की दीवानगी हो गई हद से बाहर, मंत्री की बेटी ने छिपाई पहचान, एक्टर के घर में किया काम
बीवी हो तो ऐसी
1988 में फारुख शेख और रेखा के लीड रोल वाली फिल्म बीवी हो तो ऐसी फिल्म आई थी. इस फिल्म में सलमान खान एक छोटे से रोल में थे. सलमान खान ऐसे लड़के बने थे जिनकी गर्लफ्रेंड ने उनके साथ धोखा किया औऱ दूसरे के प्यार में पड़ गई. इस बेवफाई के बाद सलमान खान को सच्चा प्यार मिल जाता है.
गहराइयां
2022 में दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म गहराइयां में चीटिंग को बड़े ही सीरियस तरीके से दिखाया गया था. फिल्म में दिखाया गया है कि किन परिस्थितियों में दीपिका पादुकोण एक बॉयफ्रेंड के होते हुए दूसरे बॉयफ्रेंड के साथ वक्त बिताती है. फिल्म में दीपिका और सिद्धांत के साथ धैर्य करवा और अनन्या पांडे की भी अहम भूमिकाएं थीं.
लाइफ इन अ मेट्रो
2007 में आई लाइफ इन अ मेट्रो एक बड़े शहर में रिश्तों की उलझन और बनावटीपन को दिखाती है. इस फिल्म में कई किरदार एक के प्रति कमिटेड होते हुए चीटिंग करते हैं.
गोविंदा मेरा नाम
2022 में विक्की कौशल,कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर की फिल्म गोविंदा मेरा नाम भी गर्लफ्रेंड के धोखे की कहानी बताती है. इस फिल्म में कियारा आडवाणी विकी कौशल की गर्लफ्रेंड बनती है और पैसे के लिए अपने बॉयफ्रेंड के साथ धोखाधड़ी करती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं