विज्ञापन

17 साल की हुईं 'बजरंगी भाईजान' की 'मुन्नी', वादियों से आई तस्वीरें तो देखते ही शॉक्ड हुए फैंस, बोले- करीना कपूर 2.0

फिल्म में बच्ची (मुन्नी) का किरदार हर्षाली मल्होत्रा ने निभाया था, जो उस वक्त महज 7 साल की थी. अब सलमान की मुन्नी 17 साल की हो गई हैं और खूबसूरती में बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस को टक्कर देती हैं.

17 साल की हुईं 'बजरंगी भाईजान' की 'मुन्नी', वादियों से आई तस्वीरें तो देखते ही शॉक्ड हुए फैंस, बोले- करीना कपूर 2.0
हर्षाली मल्होत्रा ने वादियों से शेयर की फोटो
नई दिल्ली:

सलमान खान स्टारर कॉमेडी एक्शन फिल्म बजरंगी भाईजान एक सुपरहिट फिल्म है, जिसमें भाईजान ने सीधे-सादे बजरंगी का रोल प्ले किया था. फिल्म की कहानी उस पाक बच्ची पर आधारित है, जो किसी वजह से हिंदुस्तान में छूट जाती है और फिर सलमान खान बजरंगी भाईजान बनकर उसे पाकिस्तान छोड़कर आते हैं. फिल्म में इस बच्ची (मुन्नी) का किरदार हर्षाली मल्होत्रा ने निभाया था, जो उस वक्त महज 7 साल की थी. अब सलमान की मुन्नी 17 साल की हो गई हैं और खूबसूरती में बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस को टक्कर देती हैं. हर्षाली सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अपने घूमने-फिरने की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.

बड़ी हो गई बजरंगी भाईजान की मुन्नी

हर्षाली अपनी लेटेस्ट तस्वीरों में खूबसूरत वादियों में लुत्फ उठाती नजर आ रही हैं. उन्हें विंटर क्लॉथ्स में देखा जा रहा है. इन तस्वीरों को देखने के बाद कहना मुश्किल है कि क्या यह वही मुन्नी है, जो आज से 10 साल पहले सलमान खान के कंधे पर झूलती थी. हर्षाली ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें अपनी लोकेशन का खुलासा नहीं किया है. इससे पहले उन्होंने जो तस्वीरें शेयर की थीं, वो जॉर्जिया की थीं. अब मु्न्नी के चाहने वाले उन पर प्यार लुटा रहे हैं. कई लोग शॉक्ड भी हैं कि हर्षाली इतनी जल्दी बड़ी कैसे हो गईं. अपनी सभी तस्वीरों में हर्षाली बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. कुछ लोग तो उन्हें करीना कपूर 2.0 भी बुला रहे हैं.

फोटो देखने के लिए यहां क्लिक करें

हर्षाली मल्होत्रा का वर्कफ्रंट

हर्षाली के वर्कफ्रंट की बात करें तो अब वह साउथ स्टार नंदमुरी बालाकृष्ण स्टारर फिल्म अखंडा 2 में नजर आएंगी. हाल ही में एक्ट्रेस ने फिल्म से अपना फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया था. फिल्म से अपने फर्स्ट लुक को शेयर कर एक्ट्रेस ने लिखा था, 'एक खामोशी, जो सब कुछ कह गई, दिल में रह गई, छोटी सी मुन्नी अब बड़ी हो गई, अब नई कहानी लेकर आई है, इस बार वह बोलेगी, एक रोशनी बनकर छाएगी'. यह फिल्म 25 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी. आपको बता दें बजरंगी भाईजान साल 2015 में रिलीज हुई थी. अब अखंडा 2 उनके फिल्मी करियर की दूसरी फिल्म है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com