विज्ञापन
This Article is From Jul 05, 2019

बादशाह मस्ती में गा रहे थे गाना, सुनील शेट्टी और रवीना टंडन ने मारी एंट्री तो उड़ गए होश- देखें Video

सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) की फिल्म 'खानदानी शफाखाना' (Khandani Shafakhana) का दूसरा गाना 'शहर की लड़की' आज रिलीज हो गया है, ये गाना रवीना टंडन (Raveena Tandon) और सुनील शेट्टी के गाने का रिमेक है.

बादशाह मस्ती में गा रहे थे गाना, सुनील शेट्टी और रवीना टंडन ने मारी एंट्री तो उड़ गए होश- देखें Video
Shehar Ki Ladki Song: सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) की फिल्म 'खानदानी शफाखाना' का नया गाना हुआ रिलीज
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की 'दबंग' गर्ल सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) की फिल्म 'खानदानी शफाखाना' बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने को तैयार है. कुछ दिन पहले सोनाक्षी सिन्हा, वरुण शर्मा (Varun Sharma) और बादशाह स्टारर फिल्म 'खानदानी शफाखाना' (Khandani Shafakhana) का ट्रेलर रिलीज हुआ था. इस ट्रेलर को फैन्स का काफी प्यार मिला था. कॉमेडी से भरपूर फिल्म 'खानदानी शफाखाना'  को बिल्कुल अलग विषय पर बनाया गया है, जिस पर अमूमन लोग बात करना पसंद नहीं करते. अब हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म का एक और गाना रिलीज हुआ है. यह नया गाना 1996 में आई रवीना टंडन (Ravina Tandon) और सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) की फिल्म 'रक्षक' के सुपरहिट गाने 'शहर की लड़की' (Shehar Ki Ladki) का ही नया वर्जन है.

Kumkum Bhagya July 5, 2019 Written Update: अभी का सच जान पाएगी प्राची? 'कुमकुम भाग्य' में होगा कुछ ऐसा

'खानदानी शफाखाना' (Khandani Shafakhana) के इस दूसरे गाने में भी बादशाह (Badshah) अपनी आवाज का जादू बिखेरते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा इस गाने को तुलसी कुमार (Tulsi Kumar) ने भी अपनी आवाज दी है.  फिल्म 'रक्षक' के इस गाने को तनिष्क बागची ने रिक्रिएट किया है. सोनाक्षी सिन्हा की इस फिल्म के गाने में एक्ट्रेस डायना पेंटी गाने की धुन पर थिरकती नजर आ रही है. हालांकि अचानक से इस गाने में रवीना टंडन और सुनील शेट्टी के आने से बिल्कुल अलग माहौल बन जाता है.

Budget 2019: मिड्ल क्लास की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी सरकार तो सोशल मीडिया पर यूं बने Memes

बता दें सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) की फिल्म 'खानदानी शफाखाना' (Khandani Shafakhana) एक कॉमेडी ड्रामा बेस्ड फिल्म है. इसमें सोनाक्षी सिन्हा के साथ वरुण शर्मा और अन्नू कपूर (Anu Kapoor) भी मुख्य भू्मिका में दिखाई देंगे. इस फिल्म को भूषण कुमार (Bhushan Kumar), महावीर जैन, मृगदीप सिंह लांबा, दिव्या खोसला कुमार और कृष्ण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म 'खानदानी शफाखाना' 2 अगस्त को रिलीज होगी. 

..और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com