Baby John Advance Booking: वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. वरुण धवन लंबे समय से एक बड़ी हिट की तलाश में हैं. ऐसे में उन्हें बेबी जॉन से काफी उम्मीदें हैं. इस फिल्म का निर्देशन जवान डायरेक्टर एटली कुमार ने किया है.वहीं बेबी जॉन को सफल बनाने के लिए इस फिल्म में सलमान खान का कैमियो भी रखा गया है. लेकिन एडवांस बुकिंग में देखकर लग रहा है कि बेबी जॉन में भाईजान के कैमियो का ज्यादा फायदा होता दिखाई नहीं दे रहा है.
दरअसल खुद को फिल्म क्रिटिक्स मानने वाले केआरके (कमाल आर खान ) ने दावा किया है कि वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन ने अपने पहले दिन के लिए एडवांस बुकिंग में 1.7 करोड़ रुपये की कमाई की है. यह एडवांस बुकिंग 6799 शोज के लिए हुई है. केआरके ने यह भी दावा किया है कि एडवांस बुकिंग को देखते हुए वरुण धवन की यह फिल्म बड़ी डिजास्टर बन सकती है. हालांकि फिल्म के पूरे आंकड़े अभी आने बाकी है.
Advance booking of film #BabyDhawan!
— KRK (@kamaalrkhan) December 24, 2024
Total tickets are sold of ₹1.7cr. While Advance booking is open for 6799 shows. Total occupancy of advance is 4.02%! Means it's a disaster before the release.
आपको बता दें कि बेबी जॉन तलपती विजय की फिल्म थेरी का हिंदी रीमेक है. दिलचस्प यह है कि इस जोखिम को उठाया है एटली ने. वही एटली जिन्होंने शाहरुख खान की फिल्म जवान बनाई थी और उनकी तकदीर चमका दी थी.बेबी जॉन और थेरी को लेकर एक अहम बात यह भी है कि थेरी वो फिल्म है जो हिंदी डब में खूब देखी गई है. इसके हिंदी संस्करण को यूट्यूब पर अलग-अलग चैनलों पर पांच करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं