विज्ञापन
This Article is From Jul 01, 2025

रेखा की गोद में दिख रही ये छोटी बच्ची बन चुकी है बड़ी स्टार, जीभ से नाक छूने का टैलेंट रखती है ये, पहचाना ?

रेखा की फिल्म उमराव जान 27 जून को री रिलीज हुई. इस मौके पर एक्ट्रेस ने लीजेंड्री एक्ट्रेस के साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कीं.

रेखा की गोद में दिख रही ये छोटी बच्ची बन चुकी है बड़ी स्टार, जीभ से नाक छूने का टैलेंट रखती है ये, पहचाना ?
रेखा के साथ दिख रही ये बच्ची बन चुकी है बड़ी स्टार
Social Media
नई दिल्ली:

साल 1981 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म 'उमराव जान' 27 जून को सिनेमाघरों में री-रिलीज की गई है. इसकी स्क्रीनिंग के दौरान कई सेलेब्स शामिल हुए. अनन्या पांडे और आलिया भट्ट ने रेखा (Rekha) जी के साथ तस्वीरें शेयर कीं.  अनन्या पांडे ने सोशल मीडिया पर दिग्गज अभिनेत्री रेखा के साथ तस्वीरें शेयर कीं, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "रे (रेखा) आंटी के लिए स्वाइप करें और सिनेमाघरों में जाकर 'उमराव जान' देखें". उनकी पोस्ट में अभी और बचपन के पलों का मिक्स दिखाया गया है, जिसमें 'उमराव जान' के री-रिलीज इवेंट की एक तस्वीर शामिल है, जिसमें अनन्या रेखा के साथ नजर आ रही हैं. साथ ही अनन्या के बचपन की थ्रोबैक तस्वीरें रेखा के साथ हैं. एक तस्वीर में, नन्हीं अनन्या रेखा की तस्वीर के बगल में पोज दे रही हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में दिग्गज स्टार ने अनन्या को प्यार से अपनी बाहों में पकड़ा हुआ है.

इस पोस्ट में अनन्या पांडे की कई स्टाइलिश तस्वीरें भी हैं जिसमें वह एक खूबसूरत सफेद सूट में हैं. अभिनेत्री ने ये सूट 'उमराव जान' की री-रिलीज के दिन पहना था. इससे कुछ दिन पहले, आलिया भट्ट ने भी 'उमराव जान' के री-रिलीज इवेंट में शामिल होने पर रेखा के लिए एक प्यारा-सा पोस्ट शेयर किया था, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "आपके जैसा कोई और न कभी था, न है और न कभी होगा, रेमां." आलिया ने इवेंट की कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किए थे. वहीं, एक तस्वीर में वह रेखा के साथ पोज देती हुई नजर आईं.

2 जून को फिल्म निर्माता मुजफ्फर अली ने घोषणा की थी कि उनकी प्रतिष्ठित फिल्म 'उमराव जान' को शानदार तरीके से री-रिलीज किया जाएगा. फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी. फिल्म की रिलीज को लेकर डायरेक्टर मुजफ्फर अली ने कहा कि 'उमराव जान' आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है. इसमें महिला किरदारों को बड़ी खूबसूरती से पर्दे पर उतारा गया है.

अली ने बताया कि कैसे यह फिल्म आज भी लोगों के दिलों को छूती है. यह फिल्म औरतों की जिंदगी, उनकी संस्कृति और उनके अंदर की खूबसूरती को बेहतरीन तरीके से पेश करती है. उन्होंने कहा, "'उमराव जान' को करीब तीन पीढ़ियों ने दिल से सम्मान दिया है. यह अपने समय से काफी आगे की फिल्म थी."

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com