
Baaghi 4 Review in Hindi: बॉलीवुडके एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ की हिट फ्रेंचाइजी बागी की चौथी फिल्म रिलीज हो गई है. इस बार टाइगर श्रॉफ के साथ संजय दत्त, सोनम बाजवा और हरनाज संधू जैसे सितारे हैं. बागी सीरीज की पहली फिल्म 2016 में रिलीज हुई थी जिसने टाइगर श्रॉफ को एक्शन हीरो बनाया. उसके बाद से इस सीरीज की फिल्मों का जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोलता रहा. तो क्या बागी 4 फिल्म वो जादू बिखेर पाई, जो बागी सीरीज की पहचान रही है? आइए जानते हैं कैसी है फिल्म…
बागी 4 की कहानी | Baaghi 4 Story
बागी 4 में टाइगर श्रॉफ एक बार फिर रॉनी के रोल में हैं. रॉनी की जिंदगी में इस बार भी प्यार और उसके साथ ट्रेजेडी की कोई कमी नहीं है. एक हादसा रॉनी की जिंदगी में तूफान ला देता है. ये क्या है ये तो फिल्म देखने पर ही पता चलेगा लेकिन संजय दत्त की एंट्री से चीजें बदलती हैं. लेकिन कहानी को ज्यादा सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर बनाने के चक्कर में सब गोलमाल हो जाता है. फिर बॉलीवुड की एक्क्शन फिल्मों में जिस तरह कहानी पर ज्यादा फोकस नहीं रहता वही बात यहाँ पर भी है. इस तरह ये बागी भी कमजोर निकलती है.
बागी 4 में एक्टिंग | Baaghi 4 Acting
टाइगर श्रॉफ का एक्शन इस फिल्म का सबसे बड़ा प्लस पॉइंट है. लेकिन जब बात इमोशन्स की आती है, तो टाइगर का चेहरा वैसा ही रहता है और एक्सप्रेशंस गायब रहते हैं. संजय दत्त विलेन के रोल में अच्छे हैं. लेकिन उनके पास करने के लिेए लिमिटेड स्पेस है. सोनम बाजवा और हरनाज संधू कुछ भी यादगार नहीं कर सकी हैं.
बागी 4 वर्डिक्ट | Baaghi 4 Verdict
बागी 4 टाइगर श्रॉफ के फैंस के लिए एक पावर-पैक एक्शन फिल्म हो सकती है, लेकिन अगर आप एक मजबूत कहानी और कुछ नए की तलाश में हैं, तो ये फिल्म आपको थोड़ा निराश कर सकती है.
रेटिंग: 2/5 स्टार
डायरेक्टरः ए हर्षा
कलाकार: टाइगर श्रॉफ, संजय दत्त, हरनाज संधू और सोनम बाजवा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं