विज्ञापन
This Article is From May 11, 2022

सलमान खान के हमशक्ल और इंटरनेट सेंसेशन आजम अंसारी हुए गिरफ्तार, पब्लिक प्लेस पर कर रहे थे यह काम

आजम अंसारी के यूट्यूब पर 1.67 लाख सब्सक्राइबर हैं. वे अपने वीडियो में अक्सर सलमान खान की नकल उतारते हुए देखे जाते हैं, जिसमें मेगास्टार का आइकॉनिक वॉक भी शामिल है.

सलमान खान के हमशक्ल और इंटरनेट सेंसेशन आजम अंसारी हुए गिरफ्तार, पब्लिक प्लेस पर कर रहे थे यह काम
सलमान खान के हमशक्ल आजम अंसारी हुए गिरफ्तार
नई दिल्ली:

सलमान खान (Salman Khan) के फैन्स दुनियाभर में मौजूद हैं. उनके कुछ फैन्स तो ऐसे हैं, जो बिल्कुल उनकी तरह ही दिखते हैं. आपने अब तक सोशल मीडिया पर सलमान खान के कई हमशक्ल को देखा होगा, लेकिन आजम अंसारी (Azam Ansari) एक्टर के Doppelganger के तौर पर सबसे ज्यादा मशहूर हैं. सोशल मीडिया पर उन्हें एक बड़ी संख्या में लोग फॉलो करते हैं. सलमान खान के हमशक्ल आजम अंसारी को रविवार देर रात लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. सलमान खान (Salman Khan Doppelganger) जैसे दिखने वाले आजम अंसारी को एक वीडियो शूट करने के बाद गिरफ्तार किया गया. 

इस वजह से गिरफ्तार हुए सलमान खान के Doppelganger आजम अंसारी

मिली जानकारी के अनुसार, अंसारी (Azam Ansari) बीते रविवार को ऐतिहासिक घंटाघर पर एक इंस्टाग्राम शॉर्ट रील बना रहे थे और उन्हें देखने के लिए वहां लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई. भीड़ इकठ्ठा होने से ट्रैफिक जाम हो गया. बाद में यात्रियों की शिकायत के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आजम अंसारी को हिरासत में ले लिया. न्यूज एजेंसी एएनआई की मानें तो उन्हें ठाकुरगंज पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करने के आरोप में गिरफ्तार किया था.

यू-ट्यूब पर हैं 1.67 लाख सब्सक्राइबर

आजम अंसारी (Azam Ansari) अक्सर लखनऊ में ऐतिहासिक सड़कों और स्मारकों के सामने अपने वीडियोज शूट करते हैं. वह सोशल मीडिया पर भी काफी पसंद किए जाते हैं और यूट्यूब पर उनके 1.67 लाख सब्सक्राइबर हैं. वे अपने वीडियो में अक्सर सलमान खान की नकल उतारते हुए देखे जाते हैं, जिसमें मेगास्टार का आइकॉनिक वॉक भी शामिल है.

इसे भी देखें :मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं माधुरी दीक्षित, दिखा अलग अंदाज

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Azam Ansari Azam, Ansari Instagram, Azam Ansari You Tube, Salman Khan, Salman Khan Doppelganger, Salman Khan Doppelganger Arrested, Azam Ansari Vidoes, सलमान खान, सलमान खान का हमशक्ल, सलमान खान का हमशक्ल आजम अंसारी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com