
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सिनेमा हॉल में एक शख्स की मौत
देख रहा था 'अवेंजर्स इंफिनिटी वॉर'
आंध्र प्रदेश राज्य की घटना
Avengers: Infinity War खत्म होने के बाद भी बैठी रहीं स्मृति ईरानी, जानें क्या है वजह
एक रिपोर्ट के मुताबिक 'अवेंजर्स इंफिनिटी वॉर' देखने गए शख्स बाशा को जब थियेटर स्टॉफ ने चेक किया तो उसने थ्रीडी ग्लास पहना हुआ था और अंदर उसकी आंखे खुली हुई थी. बॉडी को पोस्ट मार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया था. सेक्शन 174 सीआरपीसी धारा के तहत इस केस में संदिग्ध मौत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. इनवेस्टिगेशन अभी भी जारी है.
बता दें कि फिल्म 'अवेंजर्स इंफिनिटी वॉर' एक एक्शन सुपरहीरोज की फिल्म है जो 27 अप्रैल को रिलीज हुई थी. फिल्म में रॉबर्ट डाउनी जूनियर, क्रिस हेम्सवर्थ, मार्क रूफैलो, स्कारलेट योहानसन, बेनेडिक्ट कम्बरबाक, चैडविक बोसमैन, एलिजाबेथ ओस्लन, डेव बतिस्ता, जो सल्डाना, क्रिस प्रैट और जोश ब्रोलिन अहम रोल निभा रहे हैं.
Avengers: Infinity War Box Office Collection हॉलीवुड फिल्म का तहलका बरकरार, कमाए इतने करोड़
फिल्म को एंथनी रूसो और जो रूसो ने डायरेक्ट किया है. 'अवेंजर्स: इंफिनिटी वॉर' का विलेन थानोस वाकई खूंखार है और फिल्म में सुपरहीरो की शामत आई हुई है. फिल्म का बजट लगभग 2,000 करोड़ रु. बताया जाता है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं