
असिन और राहुल शर्मा की बेटी अरिन
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
असिन-राहुल ने मनाया बेटी का पहला बर्थडे
पहली बार शेयर की फोटो
सोशल मीडिया पर खूब हो रही वायरल
इस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने 60 साल की उम्र में इंस्टाग्राम पर मांगा था काम, 'प्रेग्नेंट' होते ही बदल गई किस्मत...

अरिन के बर्थडे पार्टी की फोटो

अरिन का बर्थडे केक

अरिन की पहली तस्वीर
अरिन के पहले जन्मदिन पर असिन और राहुल ने ग्रैंड पार्टी रखी, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गई. असिन ने भी इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की है. फिलहाल बता दें, पिछले साल एक्ट्रेस असिन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह खबर साझा करते हुए फैन्स को बताया था कि वह एक बेटी की मां बन गई हैं.
A year ago we welcomed a Gorgeous, bright eyed, little angel into this world. She just turned ONE!!! Where does time fly? Happy Birthday ARIN, my daughter! Why do u have to grow up so fast? Happy 1st Birthday!#Arinturnsone #ArinsFirstBirthday pic.twitter.com/Iklqpnf98w
— Rahul Sharma (@rahulsharma) October 25, 2018
असिन ने लिखा था, 'यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हमारे घर एक नन्हीं परी आई है. आप सब के प्यार और दुआओं के लिए शुक्रिया. वह मेरे जन्मदिन का सबसे प्यारा तोहफा है.' बता दें कि उनकी बेटी अरिन के जन्मदिन 25 अक्टूबर के एक दिन बाद 26 अक्टूबर को असिन का जन्मदिन भी होता है.
रणवीर-दीपिका की शादी को लेकर ट्विटर पर बन रहे Memes, शेयर कर रहे ऐसी Pics
साउथ और बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी असिन ने शादी के बाद ही फिल्मों से दूरी बना ली है. फिल्म 'खिलाड़ी 786' में असिन ने अक्षय कुमार के साथ काम किया और अक्षय ने ही असिन और राहुल को भी मिलवाया था. अक्षय, असिन के बेहद करीबी दोस्तों में से एक हैं. असिन की आखिरी फिल्म ऑल इज वेल 2015 में आई थी.
..और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं