विज्ञापन

Arrah Ke Othlali: आरा के ओठलाली गाने ने यूट्यूब पर उड़ाया गर्दा, दो दिन में पवन सिंह और कल्पना का गाना 70 लाख के पार

Arrah Ke Othlali Song: भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह का नया गाना यूट्यूब पर गर्दा उड़ा रहा है. आरा के ओठलाली गाने में उनका साथ मरून कलर सड़िया सिंगर कल्पना पटवारी ने दिया है.

Arrah Ke Othlali: आरा के ओठलाली गाने ने यूट्यूब पर उड़ाया गर्दा, दो दिन में पवन सिंह और कल्पना का गाना 70 लाख के पार
Arrah Ke Othlali Song Crosses 7 Million on Youtube: मरून कलर सड़िया सिंगर के साथ पवन सिंह का धमाल
नई दिल्ली:

Arrah Ke Othlali Song Crosses 7 Million on Youtube: भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह ने 2025 की धमाकेदार शुरुआत कर दी है. 5 जनवरी को अपने जन्मदिन के खास मौके पर पवन सिंह ने अपना नया गाना 'आरा के ओठलाली' रिलीज किया, जिसने आते ही धमाका कर दिया है. यह गाना रिलीज के 24 घंटे के अंदर 5 मिलियन यानी 50 लाख व्यूज के साथ नया रिकॉर्ड बना चुका है. फिलहाल, इस गाने को सात मिलियन यानी 70 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, जबकि अभी 48 घंटे पूरे नहीं हुए हैं. इस गाने को मिल रही सफलता से पवन सिंह गदगद हैं.

पवन सिंह का गाना 'आरा के ओठलाली' यूट्यूब के म्यूजिक कैटेगरी में नंबर-1 पर ट्रेंड कर रहा है. इस गाने को 'सारेगामा हम भोजपुरी' चैनल पर रिलीज किया गया है. इस गाने को पवन सिंह और प्रसिद्ध गायिका कल्पना पटवारी ने अपनी आवाज दी है. गाने के बोल आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं, जबकि इसका म्यूजिक प्रियांशु सिंह और रजत नागपाल ने तैयार किया है. गाने की एक और खास बात रही, कि पवन सिंह के साथ कल्पना पटवारी के आवाज की केमेस्ट्री सबों को पसंद आ रही है. दोनों अपने फन के माहिर कलाकार हैं और दोनों की आवाज का जादू फैंस पर खूब चल रहा है. 

पवन सिंह का गाना आरा के ओठलाली

पवन सिंह के गाने 'आरा के ओठलाली' का म्यूजिक वीडियो भी खूब चर्चा में है. इसमें पवन सिंह के साथ नई एक्ट्रेस सोनम मलिक नजर आ रही हैं. यह सोनम का भोजपुरी इंडस्ट्री में डेब्यू है. गाने की सफलता पर पवन सिंह ने अपने फैंस का आभार व्यक्त करते हुए कहा, 'आरा के ओठलाली' केवल एक गाना नहीं है, बल्कि मेरे दिल के करीब है. इसे मैंने दिल से गाया है और मुझे खुशी है कि इसे भोजपुरी और हिंदी दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com