Arbaaz Khan Celebrates wife Sshura Khan Birthday: अरबाज खान की दूसरी वाइफ शूरा खान ने बीते दिन अपना 31वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. हालांकि इससे पहले अरबाज खान ने वाइफ के लिए एक स्पेशल मैसेज भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया था, जिसे फैंस का खूब प्यार मिला था. वहीं अब उनकी बर्थडे पार्टी भी खान फैमिली ने रखी, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं. वहीं इन तस्वीरों में सलमान खान और उनकी दोनों मां एंट्री करती हुई भी दिख रही हैं.
18 जनवरी को शूरा खान अपना 31वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया, जिसकी पार्ट सोहेल खान के घर पर रखी गई. इस पार्ट में शूरा खान जहां पति अरबाज खान के साथ एंट्री करती हुई नजर आईं. तो वहीं सलमान खान भी दबंग एंट्री करते दिखे.
इसके अलावा पार्टी में अरबाज खान की बहन अर्पिता, मां सलमा और हेलन, अरहान खान, अलवीरा खान और पति अतुल अग्निहोत्री, निर्वान खान, यूलिया वंतूर, निया शर्मा और रिद्धिमा पंडित नजर आए.
बता दें, अरबाज खान ने दिसंबर में मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान के साथ दूसरी शादी की थी. जबकि पहली पत्नी मलाइका अरोड़ा थीं, जिनसे उनका तलाक हो चुका है. वहीं अरबाज खान ने इंस्टाग्राम पर पत्नी शूरा की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "हर दिन मुझे याद आता है कि आपको "कुबूल है" कहना मेरे मुंह से निकले सबसे अच्छे शब्द थे. लव यू टू द मून एंड बैक" इस पोस्ट पर सेलेब्स ने खूब प्यार लुटाया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं