'मुक्काबाज' में विनीत कुमार सिंह
नई दिल्ली:
अनुराग कश्यप की अगली फिल्म ‘मुक्काबाज’ का पहला सॉन्ग ‘पैंतरा’ रिलीज हो गया है. हालांकि फिल्म का ट्रेलर अभी रिलीज नहीं किया गया है, लेकिन ‘मुक्काबाज’ का सॉन्ग जरूर रिलीज कर दिया गया है. रैप स्टाइल वाला यह सॉन्ग किन्हीं मायनों में किसी ट्रेलर से कम नहीं है. कहानी एक बॉक्सर (विनीत कुमार) है कि जो स्थानीय डॉन जिमी शेरगिल के जिम में बॉक्सिंग सीखता है. लेकिन विनित को उसकी भतीजी से प्यार हो जाता है. डॉन को यह बात पसंद नहीं आती है और इश्क की खातिर विनीत एक सफल बॉक्सर बन जाता है. भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार रवि किशन भी फिल्म में हैं.
प्रियंका-सलमान 500 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में, करन जौहर और एकता कपूर भी शामिल
Bigg Boss 11: हिना खान ने फिर की चुगली, शिल्पा शिंदे को Frustrated कह डाला
‘मुक्काबाज’ का यह गाना जहां झन्नाटेदार हैं, वहीं इसके विजुअल्स और भी कमाल के हैं. फिल्म के इन सीन्स में देसीपन की महक उभरकर सामने आ रही हैं. फिर रवि किशन और जिमी शेरगिल का देसीपन भी मजेदार लग रहा है. रवि किशन शुद्ध हिंदी में डायलॉगबाजी कर रहे हैं और श्रवण को को पैंतरे सिखा रहे हैं. जिमी शेरगिल के ये दो डायलॉग बहुत ही मजेदार हैः ‘बेटा जितनी ताकत है गाड़ दो उस लौंडे में, मिलते हैं बॉक्सिंग रिंग में...’ और ‘खेल की दुनिया में तुम्हारी औकात सिर्फ जीभ जितनी है, और जीब चाट नहीं रही हो तो…’ जबकि रविश किशन श्रवण से कहते हैः ‘तुम्हें फैसला करना है कि तुम्हें मुक्काबाज बनना है या मुक्केबाज.’ ‘मुक्काबाज’ को अनुराग कश्पय ने डायरेक्ट किया है और फिल्म फिल्म फेस्टिवल्स में शिरकत कर चुकी है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
प्रियंका-सलमान 500 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में, करन जौहर और एकता कपूर भी शामिल
Bigg Boss 11: हिना खान ने फिर की चुगली, शिल्पा शिंदे को Frustrated कह डाला
‘मुक्काबाज’ का यह गाना जहां झन्नाटेदार हैं, वहीं इसके विजुअल्स और भी कमाल के हैं. फिल्म के इन सीन्स में देसीपन की महक उभरकर सामने आ रही हैं. फिर रवि किशन और जिमी शेरगिल का देसीपन भी मजेदार लग रहा है. रवि किशन शुद्ध हिंदी में डायलॉगबाजी कर रहे हैं और श्रवण को को पैंतरे सिखा रहे हैं. जिमी शेरगिल के ये दो डायलॉग बहुत ही मजेदार हैः ‘बेटा जितनी ताकत है गाड़ दो उस लौंडे में, मिलते हैं बॉक्सिंग रिंग में...’ और ‘खेल की दुनिया में तुम्हारी औकात सिर्फ जीभ जितनी है, और जीब चाट नहीं रही हो तो…’ जबकि रविश किशन श्रवण से कहते हैः ‘तुम्हें फैसला करना है कि तुम्हें मुक्काबाज बनना है या मुक्केबाज.’ ‘मुक्काबाज’ को अनुराग कश्पय ने डायरेक्ट किया है और फिल्म फिल्म फेस्टिवल्स में शिरकत कर चुकी है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं