विज्ञापन
This Article is From Jun 20, 2024

अनुपम खेर के ऑफिस में डकैती, 2 लोगों ने ऑफिस से तिजोरी चुराई

बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर के ऑफिस में चोरी, अकाउंट डिपार्टमेंट से तिजोरी चुरा ले गए चोर जानें क्या क्या हुआ नुकसान.

अनुपम खेर के ऑफिस में डकैती, 2 लोगों ने ऑफिस से तिजोरी चुराई
अनुपम खेर के ऑफिस में चोरी
नई दिल्ली:

दो चोरों ने कथित तौर पर  अनुपम खेर के मुंबई ऑफिस में सेंध लगाई और अकाउंट डिपार्टमेंट से एक पूरी तिजोरी चुरा ली. एक्टर की फर्म द्वारा निर्मित एक फिल्म के निगेटिव अन्य कीमती सामानों के साथ तिजोरी में थे अनुपम खेर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा. दिग्गज एक्टर ने पोस्ट के साथ एक वीडियो शेयर किया जिसमें उनके अंधेरी ऑफिस के दरवाजे पर टूटा हुआ ताला दिखाया गया और लिखा, "यह वीडियो मेरे कार्यालय के लोगों ने पुलिस के आने से पहले बनाया था!" दरवाजे पर लगा हैच बोल्ट भी टूटा हुआ था.

सीसीटीवी फुटेज में कथित तौर पर दो चोरों को चोरी की गई वस्तुओं के साथ एक ऑटोरिक्शा में बैठते हुए देखा गया था. अनुपम खेर के ऑफिस ने टूटे हुए दरवाजे देखकर पुलिस में जाकर एफआईआर दर्ज कराई. अनुपम खेर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "यह वीडियो मेरे ऑफिस के लोगों ने पुलिस के आने से पहले बनाया था!" दरवाजे पर लगा हैच बोल्ट भी टूटा हुआ था. अनुपम खेर ने एक्स पर लिखा, "कल रात दो चोरों ने वीरा देसाई रोड में मेरे ऑफिस के दो दरवाजे तोड़ दिए और अकाउंट डिपार्टमेंट से पूरी तिजोरी (जिसे वे शायद नहीं तोड़ पाए) और हमारी कंपनी की प्रोड्यूस की गई एक फिल्म के निगेटिव चुरा लिए जो एक बॉक्स में थे. हमारे ऑफिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और पुलिस ने आश्वासन दिया है कि चोर बहुत जल्द पकड़े जाएंगे. क्योंकि सीसीटीवी कैमरे में दोनों को सामान के साथ एक ऑटो में बैठे देखा जा सकता है. भगवान उन्हें सद्बुद्धि दे," उन्होंने लिखा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com