विज्ञापन
This Article is From Dec 18, 2017

Viral Video: बहू ऐश्वर्या राय से Irritate होकर अमिताभ बच्चन बोले- आराध्या की तरह....

ऐश्वर्या के फैन क्लब ने हाल ही में अमिताभ बच्चन के साथ उनका एक क्यूट वीडियो शेयर किया है, इसमें ऐश्वर्या मस्ती कर रही हैं और उनका यह अंदाज देख अमिताभ कहते हैं, "आराध्या की तरह बिहेव करना बंद करो.."

Viral Video: बहू ऐश्वर्या राय से Irritate होकर अमिताभ बच्चन बोले- आराध्या की तरह....
अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन.
मुंबई: महानायक अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक ने विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय से साल 2007 में शादी रचाई थी. ऐश्वर्या राय अब बच्चन बहू के नाम से भी जानी जाती हैं और उनके अपने सास-ससुर अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के साथ मधुर संबंध हैं. अमिताभ को ऐश्वर्या 'पा' के नाम से संबोधित करती हैं और कई मौकों पर इन्हें साथ देखा जाता है. ऐश्वर्या के फैन क्लब ने हाल ही में अमिताभ बच्चन के साथ उनका एक क्यूट वीडियो शेयर किया है, इसमें ऐश्वर्या मस्ती कर रही हैं. और ऐश्वर्या को इस अंदाज में देख अमिताभ कहते हैं, "आराध्या की तरह बिहेव करना बंद करो.."

आराध्या के Annual Day पर मौजूद रहा पूरा बच्चन परिवार, नहीं पहुंचे दादा अमिताभ
 
aishwarya rai bachchan aaradhya bachchan twitter

यह वीडियो साल 2015 का है, जब अमिताभ-ऐश्वर्या किसी अवॉर्ड शो में शामिल हुए थे और दोनों ने ही टॉफी जीती थी. मीडिया से रूबरू होते वक्त ऐश्वर्या काफी एक्साइटेड थीं. वीडियो में ऐश्वर्या अमिताभ की ओर इशारा करते हुए कहती हैं, "ये सबसे बेहतरीन हैं" और उन्हें गले लगा लेती हैं. इसपर अमिताभ कहते हैं, "आराध्या की तरह बिहेव करना बंद करो." ऐश्वर्या यहीं नहीं रूकती वीडियो में वह अमिताभ की हुड्डी सहलाती भी नजर आ रही हैं. वीडियो में जहां ऐश्वर्या मस्ती भरे मूड में नजर आ रही हैं, तो अमिताभ थोड़े इरिटेट लग रहे हैं. 

अमिताभ बच्चन से जुड़ा यह सच आया सामने, इस वजह से फिल्म इंडस्ट्री ने किया था रिजेक्ट
 
इस वीडियो में दोनों की बॉन्डिंग साफ देखी जा सकता है. साफ है कि भले ही ऐश्वर्या बिग बी की बहू हैं, लेकिन वह उन्हें अपनी बेटी की तरह चाहते हैं. ऐश्वर्या भी उन्हें अपने पिता की तरह प्यार करती हैं. 

VIDEO: आराध्या बच्चन के बर्थडे सेलिब्रेशन में स्टार्स का जमावड़ा ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: