विज्ञापन
This Article is From Sep 02, 2018

अमिताभ बच्चन के दामाद के कपड़े संवारती नव्या नवेली नंदा का वीडियो वायरल, नीता अंबानी के साथ खूब जमी जोड़ी

श्वेता बच्चन के पति और बिग बी के दामाद निखिल नंदा बेहद कम मौकों पर नजर आते हैं. लेकिन पत्नी के स्टोर लॉन्च पर उन्हें बेटी नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) के साथ देखा गया.

अमिताभ बच्चन के दामाद के कपड़े संवारती नव्या नवेली नंदा का वीडियो वायरल, नीता अंबानी के साथ खूब जमी जोड़ी
अमिताभ बच्चन के साथ स्टोर लॉन्च में पहुंचीं नव्या नवेली नंदा
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
श्वेता बच्चन ने लॉन्च किया फैशन ब्रांड
स्टोर लॉन्च पर मौजूद रहा बच्चन परिवार
बेटी नव्या के साथ दिखे निखिल नंदा
नई दिल्ली: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की बेटी श्वेता बच्चन नंदा (Shweta Bachchan Nanda) ने डिजाइनर मोनिशा जयसिंह के साथ मिलकर अपना फैशन लेबल 'एमएक्सएस (MXS)' लॉन्च किया. मौके पर पूरा बच्चन परिवार मौजूद था. बिग बी, जया बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन यहां श्वेता बच्चन को सपोर्ट करने पहुंचे. श्वेता के पति और बिजनेसमैन निखिल नंदा बेहद कम मौकों पर नजर आते हैं. लेकिन पत्नी के स्टोर लॉन्च पर उन्हें बेटी नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) के साथ देखा गया. बिग बी के दामाद निखिल और नातिन नव्या का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बेटी अपने पिता के सूट को संवारती दिखाई दे रही हैं.

अमिताभ बच्चन की नातिन के साथ खूब जमी शाहरुख खान की बेटी की जोड़ी, इन Star Daughters ने लूटी सुर्खियां

देखें, स्टोर लॉन्च में नव्या की वायरल तस्वीरें और वीडियो...
 
 
 
 

A post shared by Bollywood girl (@bollytvdiva) on

 
 
प्रियंका चोपड़ा के ससुराल से आई बुरी खबर, निक जोनास के पापा का हाल सुनकर आप भी रह जाएंगे Shocked!

स्टोर लॉन्च में शामिल होने वाले सितारों में गौरी खान, कैटरीना कैफ, नीता अंबानी, ईशा अंबानी, टीना अंबानी, करण जौहर, नेहा धूपिया और उनके पति अंगद बेदी, करिश्मा कपूर, अमृता अरोड़ा थे. नव्या ने नीता अंबानी, ईशा अंबानी और शाहरुख की बेटी सुहाना खान के साथ वक्त बिताया.

सपना चौधरी ने गालों पर फेरा ऐसा हाथ बरसने लगे नोट, देखें अजब डांस का गजब Video

अमिताभ ने अपनी बेटी के फैशन लेबल लॉन्च से पहले अपने ट्विटर अकाउंट पर एक प्यारभरी कविता पोस्ट की. बिग बी ने कहा, "बेटी अपना फैशन ब्रांड लॉन्च कर रही है और एक पिता को इससे ज्यादा गर्व नहीं हो सकता. कुछ ही घंटों में सभी चीजें बिक गईं. एक पिता के लिए गौरव भरे क्षण और युवा पीढ़ी के लिए एक खास क्षण."

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com