विज्ञापन
This Article is From Feb 25, 2016

सार्वजनिक शौचालय में अमिताभ बच्चन के साथ सेल्फी का आग्रह

सार्वजनिक शौचालय में अमिताभ बच्चन के साथ सेल्फी का आग्रह
अमिताभ बच्चन (फाइल फोटो)
मुंबई: लगता है कि बॉलीवुड के 'शहंशाह' अमिताभ बच्चन के प्रशंसक उनका पीछा हर जगह कर रहे हैं। ऐसी ही एक घटना सामने आई है, जब एक पागल प्रशंसक ने बाथरूम में अमिताभ के साथ सेल्फी लेने का आग्रह किया।

अमिताभ ने अपने ब्लॉग में पोस्ट लिखा, 'मैं अपने जीवन की इस तरह की भयानक घटनाओं से तंग आ चुका हूं।'

अमिताभ ने आगे लिखा, 'हाल ही में एक घटना सार्वजनिक शौचालय में हुई... जी हां एक शौचालय में। एक अटेंडेंट मेरे साथ एक सेल्फी खींचना चाहता था। क्या आप पागल हैं? आपने सोच भी कैसे लिया कि मैं इसके लिए मान जाऊंगा।'

अमिताभ ने आगे कहा, 'ध्यान रखो दोस्त। यह कोई जगह नहीं है, सेल्फी मांगने की।' अमिताभ को आगामी फिल्म 'टी3एन' में विद्या बालन और नवाजुद्दीन सिद्दिकी के साथ देखा जाएगा।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बॉलीवुड, शहंशाह, अमिताभ बच्चन, बाथरूम, सेल्फी, Amitabh Bachchan, Washroom, Selfie, Big-B, Bollywood, Bathroom