बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और उनके बेटे अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) हाल ही में कोविड-19 संक्रमित पाए गए थे. टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद दोनों पिता-पुत्र हॉस्पिटल में ही हैं. वहीं, अस्पताल के सूत्रों ने यह जानकारी दी कि अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन पर इलाज का अच्छा असर देखने को मिल रहा है. इसके साथ ही दोनों की हालत भी काफी स्थिर बताई जा रही है. बता दें कि पिता-पुत्र के अलावा अमिताभ बच्चन की बहू व अभिनेत्री ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और उनकी आठ साल की पोती आराध्या बच्चन (Aradhya Bachchan) भी कोविड-19 की जांच में संक्रमित पाई गई हैं.
वहीं, अस्पताल से जुड़े सूत्र ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के बारे में बात करते हुए कहा, "दोनों की हालत स्थिर है और उनपर इलाज का असर हो रहा है. उन्हें कम से कम सात दिन के लिए अस्पताल में रहना होगा." जहां एक तरफ अमिताभ बच्चन और उनके बेटे हॉस्पिटल में अपना इलाज करवा रहे हैं तो वहीं ऐश्वर्या राय और अराध्या घर पर ही क्वारंटीन हैं. इस बात की जानकारी खुद अभिषेक बच्चन ने ट्वीट कर दी थी. उन्होंने कहा था कि वे घर पर ही खुद को पृथक रखेंगी. बच्चन परिवार के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद बॉलीवुड कलाकारों के साथ-साथ उनके फैंस ने भी परिवार के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना की थी.
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उनके बंगले के 26 कर्मचारियों की भी कोविड-19 के लिए जांच की गई थी. सोमवार को, सहायक नगर आयुक्त विश्वास मोटे ने कहा कि सभी कर्मचारियों की जांच रिपोर्ट में संक्रमण नहीं होने की पुष्टि हुई है. अमिताभ बच्चन ने प्रशंसकों और शुभचिंतकों को उनके प्रेम भरे संदेशों के लिए धन्यवाद भी किया. उन्होंने कहा, "आपकी प्रार्थनाओं, सद्भावनाओं की मूसलाधार बारिश ने स्नेह रूपी बंधन का बांध तोड़ दिया है. इस अपार प्यार ने मुझे तर कर दिया. मेरे एकाकीपन के अंधेरे को जिस तरह से आपने दूर कर दिया है उसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं