विज्ञापन

अमिताभ बच्चन की 71 साल पुरानी फोटो, टूर्नामेंट जीतने पर स्कूल में खिंची थी ये तस्वीर

अमिताभ बच्चन यानी बिग बी ने इंस्टाग्राम पर अपनी स्कूल के दिनों की एक पुरानी तस्वीर शेयर की. इसे देखकर आप भी उनके बचपन की मासूमियत के फैन हो जाएंगे.

अमिताभ बच्चन की 71 साल पुरानी फोटो, टूर्नामेंट जीतने पर स्कूल में खिंची थी ये तस्वीर
अमिताभ बच्चन के बचपन की तस्वीर
नई दिल्ली:

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में महानायक के नाम से पहचाने जाने वाले बिग बी यानी कि अमिताभ बच्चन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर कर फैन्स को हैरान कर दिया. बिग बी ने अपने स्कूल के दिनों की एक तस्वीर शेयर की थी. दरअसल हम इतने साल से उन्हें फिल्मी पर्दे पर देख रहे हैं कि उनके बचपन की तस्वीरें सामने आती हैं तो हैरान हो ही जाते हैं. बच्चन साहब ने अपने स्कूल के दौरान की एक ग्रुप फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की. इस ग्रुप फोटो के ऊपर दी गई जानकारी से पता चलता है कि अमिताभ बच्चन किस इंटर ट्रूप चैलेंज शील्ड को जीतकर स्कूल लौटे थे और इसी खुशी में पूरी टीम के साथ ये ग्रुप फोटो हुई. टीचर के पास दो बच्चे नीचे शील्ड के साथ पोज करते दिख रहे हैं.

इस ग्रुप फोटो में अगर आप बिग बी को नहीं पहचान पा रहे हैं तो चलिए हम आपकी मदद कर देते हैं. बिग बी ऊपर से दूसरी लाइन में तस्वीर की सीधी तरफ से गिनें तो चौथे नंबर पर हैं. तस्वीर थोड़ी ब्लर है इस वजह से पहचानना थोड़ा मुश्किल हो सकता है लेकिन एक बार अगर आप पकड़ गए तो फिर बिग बी को मिस नहीं कर पाएंगे.

बिग बी की ये तस्वीर फैन्स को खूब पसंद आ रही है. एक फैन ने लिखा, ब्यूटिफुल पोस्ट सर जी. एक ने लिखा, साल 1954...तब किसे पता था कि बच्चे का भविष्य इतना उज्जवल होने वाला है. वर्ल्ड फेमस पर्सनैलिटी. एक ने लिखा, लगता है 10-12 के बाद सर की हाईट एकदम से बढ़ गई. एक ने लिखा, सो क्यूट मासूम बिग बी. एक फैन ने लिखा, सर को स्कूल कॉलेज की क्या जरूरत है वो तो खुद यूनिवर्सिटी हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com