विज्ञापन

पुष्पा-2 के नए गाने में रश्मिका और अल्लू अर्जुन का डांस देख भड़के लोग, बोले - फुल छपरी

पुष्पा-2 का नया गाना पीलिंग्स रिलीज तो बड़ी उम्मीदों के साथ हुआ था लेकिन ये दर्शकों के गले उतरता नजर नहीं आया.

पुष्पा-2 के नए गाने में रश्मिका और अल्लू अर्जुन का डांस देख भड़के लोग, बोले - फुल छपरी
पुष्पा-2 का नया गाना दर्शकों को लगा छपरी!
नई दिल्ली:

हम बहुत जल्द सिल्वर स्क्रीन पर पुष्पराज (Pushpa 2) को देखने वाले हैं. 2024 की मचअवेटेड फिल्मों में से एक ना केवल इस साल बल्कि सालों से बन रही पुष्पा 2: द रूल 5 दिसंबर को रिलीज के लिए तैयार है. लंबे समय की चुप्पी और कई देरी के बाद अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) के फैन्स मेकर्स की तरफ से आ रहे क्लिप्स और सरप्राइजेज को इंजॉय कर रहे हैं. श्रीलीला का किसिक छाप छोड़ने में फेल साबित हुआ. सोशल मीडिया पर इसे कुछ खास रिव्यू नहीं मिल रहे हैं. गाने को मिक्स रिव्यू मिल रहे हैं लेकिन कोरियोग्राफी को लेकर लोगों ने सवाल खड़े किए हैं.

गाने को कोरियोग्राफ शेखर वुली वीजे ने किया है. इंटरनेट पर चल रही चर्चाओं में पुष्पा और श्रीवल्ली की केमिस्ट्री का कोई जिक्र नहीं है. कमेंट्स में आम डिस्कशन था: "कैसे? किसी ने इसे कैसे ओके किया!", "यह मुझे बहुत अनकम्फर्टेबल कर रहा है, उफ". एक ने लिखा, "भाई, इसे देखना भी शर्मनाक है", "आजकल कोरियोग्राफी सॉफ्ट पोर्न की तरह हो गई है, समझ में नहीं आता कि एक्ट्रेसेज ऐसा करने के लिए हां क्यों कहती हैं". एक ने लिखा, "अल्लू अर्जुन इतने अच्छे डांसर हैं यार, उन्हें ऐसा क्यों करना पड़ता है?". एक ने कमेंट किया, "पूरा छपरी बकवास".

साउथ डांस नंबर्स के स्टाइल पर कमेंट करते हुए एक ने लिखा, "लोग बॉलीवुड के अश्लील गानों, भोजपुरी के अश्लील गानों की आलोचना करते हैं, लेकिन साउथ इंडियन गानों की बहुत कम. वे अपने कल्चर का प्रचार करते हैं. फिर भी ऐसे घटिया गाने बनाते हैं, लेकिन उनके प्रशंसकों का नेटवर्क इतना मजबूत है कि उनके खिलाफ कोई भी राय बहुत कम वोटों के साथ गिरती है. टॉलीवुड की सच्चाई के बारे में कोई नहीं बोलता." 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com