विज्ञापन

ना जनता की डिमांड और ना कोई प्लानिंग, अचानक स्टेज पर आकर पुष्पा पुष्पा पर नाचने लगा ये सुपरस्टार, जूते ने नहीं दिया साथ

अल्लू अर्जुन ने पुष्पा बनकर पूरे देश को अपना फैन बना लिया है. उनकी गजब की एक्टिंग और स्वैग की वजह से फिल्म सिनेमाघरों में हिट रही थी. लेकिन उन्होंने स्टेज पर कुछ ऐसा किया कि गजब हो गया.

ना जनता की डिमांड और ना कोई प्लानिंग, अचानक स्टेज पर आकर पुष्पा पुष्पा पर नाचने लगा ये सुपरस्टार, जूते ने नहीं दिया साथ
पब्लिक डिमांड पर नहीं अपने दिल से नाचा पुष्पा
नई दिल्ली:

अल्लू अर्जुन उर्फ पुष्पा अपनी अपकमिंग मूवी पुष्पा 2: द रूल के प्रमोशन में जबरदस्त तरीके से व्यस्त हैं. इस बार उनका प्रमोशन सिर्फ साउथ के प्रदेशों तक ही सीमित नहीं है. बल्कि वो नॉर्थ इंडियन फैन्स के लिए भी भरपूर प्रमोशन कर रहे हैं. कुछ ही दिन पहले वो बिहार में भी प्रमोशन करके आए हैं. अल्लू अर्जुन जितना अपनी एक्टिंग और एक्शन के लिए फेमस हैं, उतना ही उनका डांस भी दर्शकों के बीच फेमस हैं. दर्शकों की डिमांड पर अल्लू अर्जुन हमेशा ही डांस करने में पीछे नहीं रहते. लेकिन इस बार तो पब्लिक डिमांड से पहले ही अल्लू अर्जुन डांस करने लग गए. उसके बाद रश्मिका मंदाना का रिएक्शन देखने लायक था. 

अल्लू अर्जुन का वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अल्लू अर्जुन अपनी फिल्म पुष्पा 2 का प्रमोशन कर रहे हैं. ये इवेंट उनके तमिल फैन्स के लिए है और वह स्टेज पर तमिल में बोल भी रहे हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अल्लू अर्जुन के फैन्स भारी तादाद में यहां पहुंचे हैं. अल्लू अर्जुन दर्शकों से रूबरू होते हैं, और उसके बाद बिना डिमांड के ही खुद डांस शुरू कर देते हैं. इसके बाद वो आखिर में पुष्पा का सिग्नेचर स्टाइल भी करते नजर आते हैं. उनके इस डांस पर उस हॉल में बैठी पब्लिक खूब जमकर तालियां बजाती हैं. लेकिन डांस करते हुए उनके पांव से जूता भी खुल जाता है.

अल्लू अर्जुन के इस वीडियो में बीच बीच में रश्मिका मंदाना भी दिखाई देती हैं. अल्लू अर्जुन का डांस देखकर वो भी बहुत खुश नजर आती हैं. बता दें कि अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर पुष्पा 2 द रूल 5 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. पुष्पा वन द राईस की जबरदस्त कामयाबी के बाद फैन्स को इस मूवी का जबरदस्त तरीके से इंतजार है. फिल्म का निर्देशन सुकुमार ने किया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: