
फिल्म इंडस्ट्री में सक्सेस पाने के बाद हर स्टार सोचता है कि वो लंबे समय तक काम करेगा और उसके बाद आराम. लेकिन एक एक्टर ऐसा है जिसने अपने रिटायर होने के बाद उबर कार चलाने की योजना बनाई है. जी हां बात हो रही है पुष्पा 2 में विलेन बनकर छाए एक्टर फहाद फासिल की. अपने रिटायरमेंट प्लान के बारे में बात करते हुए फहाद ने कहा कि है कि फिल्मों से रिटायर होने के बाद वो ड्राइवर बनकर उबर चलाना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें: इस एक्टर की मौत को सदमा मानते हैं धर्मेंद्र, बोले- तसल्ली दे लेता हूं वो कहीं आसपास हैं
फिल्मों के बाद उबर का ड्राइवर बनना चाहते हैं फहाद फासिल
फहाद इस वक्त माएरीसन फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. फिल्म आवेशम में उनके काम को काफी सराहा गया था. पुष्पा 2 में उनकी दमदार खलनायिकी ने लोगों को उनका मुरीद बना दिया. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जब उनका रिटायरमेंट प्लान पूछा गया तो उन्होंने कहा कि फिल्मों के बाद वो स्पेन के बार्सिलोना में उबर का ड्राइवर बनना चाहते हैं. ये जवाब कुछ अजीब जरूर था लेकिन फहाद ने कहा कि उनको लोगों को मंजिल तक पहुंचाना काफी पसंद है. फहाद ने कहा कि किसी को मंजिल तक पहुंचाना काफी खूबसूरत चीज है. कुछ समय पहले मैं स्पेन के बार्सिलोना में था और उन्हें ये मजेदार प्लान समझ में आया. फहाद ने कहा कि उन्हें ड्राइविंग करना तो पसंद है, साथ ही लोगों को एक से दूसरी जगह ले जाना भी पसंद है. उन्होंने कहा कि उन्हें जब भी मौका मिलता है वो ड्राइवर का काम करते हैं.
पत्नी को भी पसंद आया है रिटायरमेंट प्लान
फहाद ने कहा कि उनकी पत्नी को भी उनका रिटायरमेंट प्लान बहुत पसंद आया है. फहाद ने कहा कि मैंने अपनी पत्नी को बताया कि मैं बार्सिलोना जाकर पूरे स्पेन के लोगों को गाड़ी में घुमाना चाहता हूं तो उन्हें ये काफी अच्छा लगा. फहाद ने कहा कि फिलहाल उन्हें उबर ड्राइवर बनने के अलावा किसी और चीज में मजा ही नहीं आता. जल्द ही फहाद को माएरीसन में देखा जाएगा. इस फिल्म की शूटिंग खत्म हो चुकी है और इसका प्रमोशन चल रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं