
आलिया भट्ट
बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट (alia bhatt) इस साल की शुरुआत से लगातार अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. पहले अभिनेता रणबीर कपूर (ranbir kapoor) को डेट करने को लेकर फिर उनकी दुल्हनिया बनने को लेकर. बीते दिनों आलिया भट्ट ने अपने सभी फैंस को हैरान कर दिया था. जब उन्होंने शादी के दो महीने बाद अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी. जिसके बाद आलिया भट्ट को फैंस सहित फिल्मी सितारों ने बधाई दी. इस बीच अब एक बार फिर से आलिया भट्ट अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं.
यह भी पढ़ें
Viral: आलिया भट्ट ने शेयर किया रणबीर कपूर का मजेदार वीडियो, ब्रह्मास्त्र के गाने पर डांस करते आए नजर
ढेर सारी आग के साथ खून से लथपथ 'ब्रह्मास्त्र' से सामने आया शाहरुख खान का लुक! वीडियो बढ़ा देगा फैंस की एक्साइटमेंट
'लाल सिंह चड्ढा' पर फिदा हुआ बॉलीवुड, एक्टर बोले- आमिर खान की अब तक की बेस्ट परफॉर्मेंस
इस बार अभिनेत्री ने फैंस को शादी की अंगूठी दिखाई है. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरों के जरिए अंगूठी दिखाई है. आलिया भट्ट सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए अक्सर खास तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. आलिया भट्ट ने हाल ही में नया फोटोशूट करवाया है. इस फोटोशूट में वह अपनी शादी की अंगूठी दिखाती नजर आ रही हैं. अपने फोटोशूट की तस्वीरों को आलिया भट्ट ने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.
तस्वीरों में उन्होंने प्लंजिंग नेकलाइन के साथ फ्लोरल पिंक ड्रेस पहनी हुई है. इन तस्वीरों में उन्होंने अपने बालों को खोला हुआ है और कैमरे के सामने पोज देती दिखाई दे रही हैं. तस्वीरों में आलिया भट्ट का खूबसूरत अंदाज देखते ही बन रहा है. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने निर्माता करण जौहर के शो का प्रमोशन भी किया है. आलिया भट्ट ने अपनी इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, मैंने इस साल कॉफी कैसे पी? सोशल मीडिया पर अभिनेत्री की यह तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.