
अली फजल बने स्माइल ट्रेन इंडिया के ब्रांड अंबेसडर
नई दिल्ली:
मशहूर एक्टर और मॉडल अली फजल ने मंगलवार को दुनिया के सबसे बडी क्लेफ्ट चैरिटी स्माईल ट्रेन से एम्बेसेडर के रूप में गठजोड़ किया. उनके द्वारा अब देश में कटे होठ/तालू के साथ जन्म लेने वाले बच्चों में इस प्रकल्प का प्रसार होगा और उन्हे सहयोग मिलेगा. स्माईल ट्रेन इंडिया के साथ गठजोड़ पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए अली फजल नें कहा “साधारण तौर पर कटे होठ/तालू को वैश्विक सेहत के संकट के रूप में गंभीरता से नहीं लिया जाता. स्माईल ट्रेन ने स्थानीय वैद्यकीय पेशेवरों को सक्षम करने का काम किया है, जिससे कटे होठ/तालू के साथ जन्म लेनेवाले बच्चें और उनके परिवार को खुश रहने का मौका दिया है. इससे उनके बच्चों का भविष्य भी सुनहरा हो गया है. स्माईल ट्रेन के ब्राण्ड एम्बेसडर बनकर देश में कटे होंठ/तालू के बारे मे काफी जरूरतमंद लोगों तक जानकारी पहुचाने की मैं कोशिश करूंगा.”
ऋचा चड्ढा ने इस डायरेक्टर से लिया Panga, देने जा रही हैं सरप्राइज... देखें Tweet
मुम्बई में एनएचएसआरसीसी चिल्ड्रेन्स हॉस्पिटल में आयोजित कार्यक्रम में इस गठजोड की घोषणा की गई. इस अस्पताल में स्माईल ट्रेन इंडिया प्रोग्राम के तहत मुफ्त कटे होठ/तालू पर सर्जरी की जाएगी. अली फजल द्वारा स्माईल ट्रेन - एसआरसीसी क्लेफ्ट प्रोजेक्ट का विमोचन किया गया तथा उन्होंने कटे होठ/तालू से त्रस्त मरिजों के साथ समय बिताकर उनके सपनों को साकार करने के लिए प्रोत्साहित किया. इस कार्यक्रम में स्माईल ट्रेन के पार्टनर सर्जन डॉ. नितीन मोकल और उनकी वैद्यकीय टीम भी इस कार्यक्रम के लिए उपस्थित थी.
श्रद्धा कपूर की 'स्त्री' बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट, 'मिलेगी मिलेगी' पर क्रेजी होकर नाचीं एक्ट्रेस; देखें Video
अली फजल का स्वागत करतें हुए स्माईल ट्रेन की वाईस प्रेसिडेंट और रिजनल डाईरेक्टर- एशिया ममता कैरल ने कहा “अली हमारें साथ जुडकर लोगों में इस बात का प्रसार करेंगे की कटे होठ/तालू से त्रस्त बच्चें भी संपूर्ण, सेहतमंद और उत्पादक जिंदगी जी सकते हैं, इसकी हमें खुशी है. केवल 18 सालों में हमनें 50 हजार से अधिक बच्चों की मुफ्त सर्जरी करनें में सहयोग दिया है तथा हम दूसरों को भी हमारे इस दृष्टिकोण को फैलानें में सहकार्य करतें है. स्माईल ट्रेन परिवार में मैं अली का स्वागत करती हूं और इस से कटे होठ/तालू के साथ जन्म लेने वाले कई बच्चों की जिंदगी में आशा की किरण दिखाई देने की अपेक्षा करती हूं.”
भारत में 35 हजार से अधिक बच्चों के होठ या तालू में दरार होती है. इस तकलीफ के साथ जन्म लेने वाले बच्चों को खाने, सांस लेने और बोलने में तकलीफ होती है और वे साधारण तौर पर अकेले रहना पसंद करते हैं. लगभग 45 मिनट चलने वाली एक छोटी सर्जरी करने के बाद उनकी जिंदगी में बड़ा बदलाव आता है और उन बच्चों को स्कूल जाने और समाज के साथ कदम मिलाकर बढ़ने का मौका मिलता है.
Rangtaari Video: यो यो हनी सिंह ने छेड़ी 'रंगतारी' की धुन, आयुष शर्मा ने दिखाया जबरदस्त डांस
स्माईल ट्रेन इंडिया के साथ किए गए गठजोड के बारे में बोलतें हुए एसआरसीसी चिल्ड्रेन्स हॉस्पिटल के मेडिकल डाईरेक्टर डॉ. सुनू उदानी नें कहा “ स्माईल ट्रेन इंडिया के साथ मुफ्त में दरारों पर सर्जरी करनें के लिए गठजोड करना हमारें लिए गर्व की बात है. एसआरसीसी चिल्ड्रेन्स हॉस्पिटल की ओर से गुणवत्ता के साथ सुरक्षा को सर्वोच्च वरियता दी जाती है, जो स्माईल ट्रेन इंडिया के तत्वज्ञान से मेल खातें है. हमें आशा है की इस गठजोड से हम लोगों की जिंदगी में अधिक खुशियाँ बिखेर सकेंगे.”
ऋचा चड्ढा ने इस डायरेक्टर से लिया Panga, देने जा रही हैं सरप्राइज... देखें Tweet
मुम्बई में एनएचएसआरसीसी चिल्ड्रेन्स हॉस्पिटल में आयोजित कार्यक्रम में इस गठजोड की घोषणा की गई. इस अस्पताल में स्माईल ट्रेन इंडिया प्रोग्राम के तहत मुफ्त कटे होठ/तालू पर सर्जरी की जाएगी. अली फजल द्वारा स्माईल ट्रेन - एसआरसीसी क्लेफ्ट प्रोजेक्ट का विमोचन किया गया तथा उन्होंने कटे होठ/तालू से त्रस्त मरिजों के साथ समय बिताकर उनके सपनों को साकार करने के लिए प्रोत्साहित किया. इस कार्यक्रम में स्माईल ट्रेन के पार्टनर सर्जन डॉ. नितीन मोकल और उनकी वैद्यकीय टीम भी इस कार्यक्रम के लिए उपस्थित थी.
श्रद्धा कपूर की 'स्त्री' बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट, 'मिलेगी मिलेगी' पर क्रेजी होकर नाचीं एक्ट्रेस; देखें Video
अली फजल का स्वागत करतें हुए स्माईल ट्रेन की वाईस प्रेसिडेंट और रिजनल डाईरेक्टर- एशिया ममता कैरल ने कहा “अली हमारें साथ जुडकर लोगों में इस बात का प्रसार करेंगे की कटे होठ/तालू से त्रस्त बच्चें भी संपूर्ण, सेहतमंद और उत्पादक जिंदगी जी सकते हैं, इसकी हमें खुशी है. केवल 18 सालों में हमनें 50 हजार से अधिक बच्चों की मुफ्त सर्जरी करनें में सहयोग दिया है तथा हम दूसरों को भी हमारे इस दृष्टिकोण को फैलानें में सहकार्य करतें है. स्माईल ट्रेन परिवार में मैं अली का स्वागत करती हूं और इस से कटे होठ/तालू के साथ जन्म लेने वाले कई बच्चों की जिंदगी में आशा की किरण दिखाई देने की अपेक्षा करती हूं.”
भारत में 35 हजार से अधिक बच्चों के होठ या तालू में दरार होती है. इस तकलीफ के साथ जन्म लेने वाले बच्चों को खाने, सांस लेने और बोलने में तकलीफ होती है और वे साधारण तौर पर अकेले रहना पसंद करते हैं. लगभग 45 मिनट चलने वाली एक छोटी सर्जरी करने के बाद उनकी जिंदगी में बड़ा बदलाव आता है और उन बच्चों को स्कूल जाने और समाज के साथ कदम मिलाकर बढ़ने का मौका मिलता है.
Rangtaari Video: यो यो हनी सिंह ने छेड़ी 'रंगतारी' की धुन, आयुष शर्मा ने दिखाया जबरदस्त डांस
स्माईल ट्रेन इंडिया के साथ किए गए गठजोड के बारे में बोलतें हुए एसआरसीसी चिल्ड्रेन्स हॉस्पिटल के मेडिकल डाईरेक्टर डॉ. सुनू उदानी नें कहा “ स्माईल ट्रेन इंडिया के साथ मुफ्त में दरारों पर सर्जरी करनें के लिए गठजोड करना हमारें लिए गर्व की बात है. एसआरसीसी चिल्ड्रेन्स हॉस्पिटल की ओर से गुणवत्ता के साथ सुरक्षा को सर्वोच्च वरियता दी जाती है, जो स्माईल ट्रेन इंडिया के तत्वज्ञान से मेल खातें है. हमें आशा है की इस गठजोड से हम लोगों की जिंदगी में अधिक खुशियाँ बिखेर सकेंगे.”
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं