15 अगस्त को रिलीज होगी अक्षय कुमार की Gold
नई दिल्ली:
बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'गोल्ड' के प्रमोशन में बिजी हैं. फिल्म 'गोल्ड' की कहानी आजादी के बाद देश को हॉकी में पहला गोल्ड मेडल दिलाने वाले कोच तपन दास पर आधारित है. 'गोल्ड' में प्रमोशन में जुटे अक्षय ने महिला धावक और असम की रहने वाली 18 साल की हिमा दास पर बायोपिक बनाना की इच्छा जाहिर की है. हिमा ने हाल ही में आईएएएफ की अंडर-20 चैम्पियनशिप में महिलाओं की 400 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीत इतिहास रचा था. वह आईएएएफ टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली महिला धावक बनी थीं.
अक्षय कुमार के अजीबोगरीब मूंछ का उड़ा मजाक, फैन्स बोले- एकदम जेठालाल...
हिन्दी फिल्मों में बायोपिक के बढ़ते चलन पर बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने कहा कि वह कभी नहीं चाहेंगे कि उनकी जिंदगी पर बायोपिक बने. इस तरह की फिल्में रील नायकों पर नहीं बल्कि रियल लाइफ यानी असल जिंदगी के नायकों पर बननी चाहिए.
नशे में धुत्त अक्षय कुमार ने किया धोती उठाकर बेढंगा डांस, बोले- हमको चढ़ गई है...
हाल में अभिनेता संजय दत्त की जिंदगी पर आधारित राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘संजू’ ने बॉक्स आफिस पर बेहतरीन कारोबार किया. मगर लोगों ने इसमें संजय की साफ सुथरी छवि पेश किए जाने की आलोचना की. अक्षय ने एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘मैं कभी नहीं चाहूंगा कि मेरे ऊपर बायोपिक बनायी जाये और मैं कभी अपनी जिंदगी पर कोई किताब नहीं लिखूंगा.’’
अक्षय कुमार ने डांस फ्लोर पर लगाई आग, मौनी राय के साथ जमकर किया डांस... देखें Video
तेजी से बायोपिक की बढ़ती संख्या के बारे में अक्षय ने कहा कि यह हमारे फिल्म उद्योग का चलन है. यदि कोई एक काम करता है तो लगभग सभी उसी तरह का काम करने लगते हैं. यह केवल बायोपिक या किसी अन्य के बारे में नहीं है. यदि कुछ फिल्में असफल हो जाती हैं तो हर कोई कुछ और करना चाहेगा.
VIDEO: फिल्म 'गोल्ड' के बारे में बोले अक्षय कुमार ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
(इनपुट: भाषा और IANS)
अक्षय कुमार के अजीबोगरीब मूंछ का उड़ा मजाक, फैन्स बोले- एकदम जेठालाल...
हिन्दी फिल्मों में बायोपिक के बढ़ते चलन पर बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने कहा कि वह कभी नहीं चाहेंगे कि उनकी जिंदगी पर बायोपिक बने. इस तरह की फिल्में रील नायकों पर नहीं बल्कि रियल लाइफ यानी असल जिंदगी के नायकों पर बननी चाहिए.
नशे में धुत्त अक्षय कुमार ने किया धोती उठाकर बेढंगा डांस, बोले- हमको चढ़ गई है...
हाल में अभिनेता संजय दत्त की जिंदगी पर आधारित राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘संजू’ ने बॉक्स आफिस पर बेहतरीन कारोबार किया. मगर लोगों ने इसमें संजय की साफ सुथरी छवि पेश किए जाने की आलोचना की. अक्षय ने एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘मैं कभी नहीं चाहूंगा कि मेरे ऊपर बायोपिक बनायी जाये और मैं कभी अपनी जिंदगी पर कोई किताब नहीं लिखूंगा.’’
उन्होंने कहा कि हमारे पास तपन दास (गोल्ड फिल्म का चरित्र) और अरूणाचलम मुरूगनाथम (पैडमैन का चरित्र) जैसी कई बेहतरीन स्टोरी हैं, जिनकी मदद से भारत को सकारात्मक दिशा में ले जाया जा सकता है. उन्होंने कहा, ‘‘मैं बेवकूफ होऊंगा जो खुद पर बायोपिक बनाऊंगा. मैं इसके बारे में कभी सोचना भी नहीं चाहूंगा.....मैं चाहता हूं बायोपिक वास्तविक जिंदगी के नायकों पर बननी चाहिए, रील लाइफ के हीरो पर नहीं.’’
अक्षय कुमार ने डांस फ्लोर पर लगाई आग, मौनी राय के साथ जमकर किया डांस... देखें Video
तेजी से बायोपिक की बढ़ती संख्या के बारे में अक्षय ने कहा कि यह हमारे फिल्म उद्योग का चलन है. यदि कोई एक काम करता है तो लगभग सभी उसी तरह का काम करने लगते हैं. यह केवल बायोपिक या किसी अन्य के बारे में नहीं है. यदि कुछ फिल्में असफल हो जाती हैं तो हर कोई कुछ और करना चाहेगा.
VIDEO: फिल्म 'गोल्ड' के बारे में बोले अक्षय कुमार ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
(इनपुट: भाषा और IANS)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं