Lux Golden Rose Awards में वरुण धवन
नई दिल्ली:
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'कलंक' (Kalank) की शूटिंग में बिजी हैं. वहीं फिल्म '2.0' में निगेटिव रोल की वजह से छा जाने वाले एक्शन स्टार अक्षय कुमार स्टार प्लस पर रविवार को आए 'लक्स गोल्डन रोज अवार्ड्स' (Lux Golden Rose Awards) में मस्ती करते हुए दिखे. उनके साथ वरुण धवन भी साथ दिखाई दिए. स्टेज परफॉर्मेंस के दौरान अक्षय-वरुण ने कुछ इस कदर मस्ती की, जिस देख वहां मौजूद ऑडिंयस ने खूब ठहाके लगाए. जी हां, अवॉर्ड शो में अचानक स्टेज पर एक बाथ टब सामने आ जाता है, जिसमें से वरुण धवन साबुन की झाग में लिपटे हुए दिखे. वह वहां से बाहर निकलते हैं और स्टेज पर ऑडियंस के सामने आ जाते हैं. उन्हें देखकर मौजूद स्टार्स खूब हंसना शुरू कर देते हैं.
तैमूर अली खान ने स्कूल में कुछ यूं लगाई दौड़, 'स्पोर्ट्स डे' पर जीता मेडल... देखें Pics
असली ट्विस्ट तो तब आता है, जब वरुण धवन (Varun Dhawan) स्टेज पर अपने को-पार्टनर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को बुलाते हैं, लेकिन वह भी उसी टब से निकलते हैं जिसमें पहले खुद वरुण धवन निकलते हैं. अक्षय अपने मुंह से साबुन के झाग के फौव्वारे मुंह से भी छोड़ते हैं. इस सीन को देखकर स्टेज के सामने मौजूद स्टार्स और पब्लिक खूब हंसती हैं. बता दें, यह सब रविवार को आए लक्स गोल्डन रोज अवार्ड्स (Lux Golden Rose Awards) में हुआ. इस वीडियो को इंटरनेट पर खूब देखा जा रहा है.
तो क्या आने वाली है 'फुकरे 3' फिल्म? ऋचा चड्ढा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की ये तस्वीर और कहा...
बता दें, फोर्ब्स इंडिया के टॉप 100 सेलिब्रिटी लिस्ट 2018 (Forbes India Celebrity 100 list 2018) में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) तीसरे पोजिशन पर रहे. अक्षय कुमार ने साल 2018 में 185 करोड़ रुपए की कमाई करके यह स्थान प्राप्त किया है. '2.0 (2 Point 0)' की वजह से अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की भी लॉटरी लग गई है. बताया जा रहा है कि '2.0' अक्षय कुमार की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. '2.0' में अक्षय कुमार विलेन के रोल में हैं, और उनका मुकाबला रजनीकांत से है. इस तरह अक्षय कुमार को अपने करियर की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म मिल गई है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
तैमूर अली खान ने स्कूल में कुछ यूं लगाई दौड़, 'स्पोर्ट्स डे' पर जीता मेडल... देखें Pics
असली ट्विस्ट तो तब आता है, जब वरुण धवन (Varun Dhawan) स्टेज पर अपने को-पार्टनर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को बुलाते हैं, लेकिन वह भी उसी टब से निकलते हैं जिसमें पहले खुद वरुण धवन निकलते हैं. अक्षय अपने मुंह से साबुन के झाग के फौव्वारे मुंह से भी छोड़ते हैं. इस सीन को देखकर स्टेज के सामने मौजूद स्टार्स और पब्लिक खूब हंसती हैं. बता दें, यह सब रविवार को आए लक्स गोल्डन रोज अवार्ड्स (Lux Golden Rose Awards) में हुआ. इस वीडियो को इंटरनेट पर खूब देखा जा रहा है.
तो क्या आने वाली है 'फुकरे 3' फिल्म? ऋचा चड्ढा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की ये तस्वीर और कहा...
बता दें, फोर्ब्स इंडिया के टॉप 100 सेलिब्रिटी लिस्ट 2018 (Forbes India Celebrity 100 list 2018) में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) तीसरे पोजिशन पर रहे. अक्षय कुमार ने साल 2018 में 185 करोड़ रुपए की कमाई करके यह स्थान प्राप्त किया है. '2.0 (2 Point 0)' की वजह से अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की भी लॉटरी लग गई है. बताया जा रहा है कि '2.0' अक्षय कुमार की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. '2.0' में अक्षय कुमार विलेन के रोल में हैं, और उनका मुकाबला रजनीकांत से है. इस तरह अक्षय कुमार को अपने करियर की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म मिल गई है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं