विज्ञापन

रेस करते हुए साउथ के इस एक्टर का हुआ एक्सीडेंट, कार के उड़े परखंचे

साउथ एक्टर अजित कुमार के साथ एक हादसा हो गया है. उस समय एक्टर की कार के परखंचे उड़ गए जब उनकी रेसिंग कार बैरियर से टकरा गई. घटना से जुड़ा वीडियो भी सामने आ गया है.

रेस करते हुए साउथ के इस एक्टर का हुआ एक्सीडेंट, कार के उड़े परखंचे
रेस करते हुए साउथ के इस एक्टर का हुआ एक्सीडेंट
नई दिल्ली:

साउथ एक्टर अजित कुमार के साथ एक हादसा हो गया है. उस समय एक्टर की कार के परखंचे उड़ गए जब उनकी रेसिंग कार बैरियर से टकरा गई. घटना से जुड़ा वीडियो भी सामने आ गया है. हालांकि इस घटना पर अजित कुमार को चोट नहीं आई है. यह घटना दुबई की है. बताया जा रहा है कि इस वक्त अजित कुमार दुबई में हैं. वह मशहूर रेस दुबई 24H की रेस में हिस्सा लेने के लिए गए हुए हैं. इस रेस की प्रेक्टिस करते हुए अजित कुमार के साथ हादसा हुआ है. 

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो छह घंटे की ट्रेनिंग के दौरान अजित ने अपनी रेसिंग कार से बैरियर में टक्कर मार दी.सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे अजित कुमार अपनी पोर्श कार को दौड़ाते हैं और फिर वह आउट ऑफ कंट्रोल हो जाती है और एक बैरियर से टकारा जाती है. इसके बाद वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि टक्कर लगने से उनकी कार कैसे क्षतिग्रस्त हो गई. वीडियो के आखिरी में वाहन नियंत्रण में आ जाता है, तो अजित सुरक्षित बच जाते हैं. 

उनकी टीम ने घटना की पुष्टि की और बताया है कि वह दुर्घटना से बाल-बाल बच गए, उनकी रेस कार प्रैक्टिस के दौरान बैरियर से टकरा गई. वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत कार्रवाई की. अजीत दूसरी रेस कार में चले गए क्योंकि यह कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी और उन्होंने प्रेक्टिस को जारी रखा. आपको बता दें कि अजीत की अजीत कुमार रेसिंग नाम से रेसिंग टीम है. वह अपने साथियों मैथ्यू डेट्री, फैबियन डफीक्स और कैमरन मैकलियोड के साथ 24H दुबई 2025 में भाग लेने के लिए दुबई में हैं. दुबई में रेस 11-12 जनवरी को होनी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com