
बॉलीवुड फिल्मों के साथ-साथ साउथ इंडियन फिल्में भी सिनेमा प्रेमियों को इन दिनों काफी पसंद आ रही है. यही वजह है कि तमिल और तेलुगु इंडस्ट्री के सुपरस्टार्स को साउथ इंडिया ही नहीं बल्कि पूरे देश में पसंद किया जाने लगा है. साउथ इंडियन कलाकारों की फैन फॉलोइंग पूरे देश में है. तमिल सिनेमा के एक टॉप एक्टर के बचपन की तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. तस्वीर में साधारण सा नजर आने वाला यह बच्चा दरअसल, तमिल इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स की लिस्ट में शुमार हैं. 54 साल की उम्र में भी उनका स्वैग और स्टाइल देखने लायक है. अगर अब भी नहीं पहचाने तो इस आखिरी हिंट के बाद मामला साफ हो जाएगा. हाल ही में रिलीज इस एक्टर की फिल्म 'गुड बैड अग्ली' ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की थी. हम यहां तमिल इंडस्ट्री के सुपरस्टार अजीत कुमार की बात कर रहे हैं.
उम्र के साथ बढ़ती जा रही है एनर्जी
तमिल सुपरस्टार अजीत कुमार समय के साथ जवां होते जा रहे हैं. ऐसा हम इसीलिए कह रहे हैं क्योंकि 54 साल की उम्र में भी उनकी एनर्जी में कोई कमी नहीं आई है. तीन दशक से लंबे फिल्मी करियर में दर्जनों हिट फिल्में देने वाले इस एक्टर का किलर लुक आज भी फैंस को दीवाना बना देता है. जबरदस्त लुक और लाजवाब एक्टिंग स्किल्स की बदौलत अजीत ने एक्शन से लेकर कॉमेडी तक हर शैली की फिल्मों में सफलता हासिल की है. कुछ समय पहले रिलीज हुई फिल्म 'गुड बैड अग्ली' में भी फैंस ने उनको काफी पसंद किया. दर्शकों का दिल जीतते हुए इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन किया. अब तक वह 60 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं और अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए तीन फिल्मफेयर अवॉर्ड भी जीता हुआ है.
कार रेसिंग का है शौक
अजीत कुमार ने न सिर्फ एक्टिंग की दुनिया में अपना धाक जमाया है, बल्कि कार रेसिंग में भी एक्सपर्ट हैं. कार रेसिंग के शौकीन अजीत ने 2010 में एमआरएफ रेसिंग सीरीज में हिस्सा लिया था. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार रेसिंग कॉम्पिटिशन और फॉर्मूला चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाले बहुत कम भारतीयों में से एक हैं. सिनेमा जगत में योगदान के लिए 28 अप्रैल 2025 को उन्हें भारतीय राष्ट्रपति ने पद्म भूषण से सम्मानित किया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं