सफेद बाल और सफेद होती दाढ़ी अक्सर लोगों के परेशानी की वजह होती है, लेकिन कुछ के लिए ये स्टाइल स्टेटमेंट बन जाता है. तमिल सुपरस्टार अजित कुमार ऐसे ही लोगों में शामिल हैं. अजित कुमार इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म थुनिवु (Thunivu) के सिलसिले में बैंकॉक में हैं. वहीं से अजित कुमार की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में वे एक बाइक राइडर के अवतार में हैं. सफेद दाढ़ी में अजित का ये स्टाइलिश लुक उनके फैन्स को खूब पसंद आ रहा है और उनकी तस्वीरों पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है.
Ak rides through the length and breadth of Bankok. #Bike expedition pic.twitter.com/jMVzFY5xgY
— Done Channel (@DoneChannel1) October 13, 2022
ये बात किसी से छिपी नहीं है तमिल स्टार अजित कुमार एडवेंचर स्पोर्ट्स के गजब के शौकीन हैं. फिल्मी परदे पर तो वो एडवेंचर करते अक्सर नजर आते हैं, लेकिन हकीकत में भी साहसिक खेलों का रोमांच उन्हें खूब भाता है. कभी वे अपनी बाइक के साथ लद्दाख के पहाड़ों पर नजर आते हैं, तो कभी उनकी तस्वीरे बद्री-केदार की पहाड़ियों पर नजर आती हैं. इस बार तो अजित कुमार बैंकॉक की वादियों में बाइक के साथ नजर आ रहे हैं. ट्विटर पर ये तस्वीरें Done Channel नाम के अकाउंट से शेयर की है. अजित कुमार की इन ताजा तस्वीरों को उनके चाहने वाले खूब पसंद कर रहे हैं.
#NoGutsNoGlory pic.twitter.com/ypUxjyQ9NC
— Done Channel (@DoneChannel1) October 13, 2022
बाइक के अलावा अजित कुमार को राइफल शूटिंग का भी खासा शौक है. हाल ही में एक स्पर्धा मेंं उन्होंने इस खेल में गोल्ड मेडल भी जीता था. अजित कुमार फिल्मों में भी अपने एक्शन भूमिकाओं के लिए पहचाने जाते हैं. ऐसे भी उनके फैन्स का कहना है कि परदे के पीछे भी उनका हीरो वही हैं जो परदे पर नजर आता है. फिल्म थुनिवु में उनके साथ मंजू वारियर नजर आएंगी. इस बहुप्रतीक्षित फिल्म का फैन्स को बेसब्री से इंतजार है.
करवा चौथ 2022: पीले रंग की साड़ी में रवीना टंडन ने एक साथ मनाया करवा चौथ
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं