फिल्मों के हिट या फ्लॉप होने का गणित इतना पेचीदा होता है कि बहुत आसानी से समझ नहीं आता. कई बार ऐसा सुनने में आता है कि फिल्म ने पहले ही हफ्ते सौ करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली लेकिन वो फ्लॉप हो गई. और, कई बार फिल्म दस या बीस करोड़ की कमाई भी नहीं कर पाती लेकिन हिट की फेहरिस्त में उसका नाम दर्ज हो जाता है. इस साल भी कुछ ऐसी फिल्में रिलीज हुईं जिन्होंने ओपनिंग डे पर ही जम कर कमाई की. और बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया. लेकिन एक फिल्म ऐसी ही जिसे बंपर ओपनिंग तो मिली लेकिन वो फिर भी फ्लॉप ही रही.
Top 5 Openers WW Box Office[2023]#Adipurush - ₹ 136.84 cr#Jawan - ₹ 125.05 cr#Pathaan - ₹ 106 cr#Jailer - ₹ 95.78 cr#PonniyinSelvan2 - ₹ 61.53 cr
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) September 8, 2023
ये हैं टॉप फाइव फिल्में
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फिल्मों की एक लिस्ट शेयर की है. ये वो फिल्में हैं जिन्होंने ओपनिंग डे पर जबरदस्त कमाई की है. खुद मनोबाला विजयबालन ने इन फिल्मों को टॉप 5 ओपन WW बॉक्स ऑफिस की फेहरिस्त में रखा है. उनकी लिस्ट के हिसाब से टॉप पर आती है फिल्म आदिपुरुष जिसने 136.84 करोड़ रु. की कमाई की. दूसरी फिल्म है जवान जो 125.05 करोड़ रु. कमाने में कामयाब रही. तीसरी फिल्म है पठान जिसे 106 करोड़ रु. की ओपनिंग मिली. रजनीकांत की जेलर चौथे नंबर है जिसे 95.78 करोड़ रु. की ओपनिंग मिली. और पांचवें नंबर पर है पोंनियिन सेलवन जो ओपनिंग डे पर 61.53 करोड़ रु. कमाने में कामयाब रही.
बंपर कमाई फिर भी फ्लॉप
इस फेहरिस्त में एक ऐसी फिल्म भी है जिसने बंपर ओपनिंग हासिल की उसके बावजूद उस पर फ्लॉप का टैग लगा. ये फिल्म है आदिपुरुष. जिसका बच्चों से लेकर बड़ों तक को शिद्दत से इंतजार था. फिल्म को पहले ही दिन दर्शकों का जबरदस्त प्यार भी मिला और फिल्म 136.84 करोड़ रु. के साथ टॉप ओपनर भी बन गई. लेकिन फिल्म का प्रेजेंटेशन और डायलॉग दर्शकों को इस कदर नागंवार गुजरे कि पहले दिन के बाद उनका प्यार काफूर हो गया. और, महंगे बजट की ये फिल्म फ्लॉप करार कर दी गई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं