विज्ञापन

अवॉर्ड लेने दिल्ली पहुंची एक्ट्रेस, नाखूनों में फंसा था गोबर, बताया कैसा महसूस किया उस वक्त

एक्ट्रेस ने हाल में एक इंटरव्यू के दौरान पूरा मामला बताया कि आखिर उनके नाखूनों में गोबर क्यों लगा हुआ था.

अवॉर्ड लेने दिल्ली पहुंची एक्ट्रेस, नाखूनों में फंसा था गोबर, बताया कैसा महसूस किया उस वक्त
Nithya Menen ने बताया नेशनल अवॉर्ड लेने गईं तो क्या हुआ...
Social Media
नई दिल्ली:

एक्ट्रेस नित्या मेनन ने हाल ही में अपने करियर में उन किरदारों को स्वीकार करने के बारे में बात की जिनसे उन्हें वो सब करने का मौका मिला जो वह ऐसे कभी शायद ना एक्सपीरियंस कर पातीं. इनमें कई चीजें शामिल रहीं फिर चाहे वह गांव में रहना हो या हाथों से गोबर उठाना. सिनेमा विकटन के साथ एक इंटरव्यू में नित्या ने बताया कि कैसे राष्ट्रीय पुरस्कार लेते समय उनके नाखूनों में गोबर लगा हुआ था और इस एक्सपीरियंस को 'कमाल का' बताया.

इडली कढ़ाई और राष्ट्रीय पुरस्कार पर क्या बोलीं नित्या

नित्या ने इंटरव्यू में कहा कि वह ऐसे किरदार निभाना चाहती हैं जो उन्हें नए एक्सपीरियंस लेने और जिंदगी जीने में मदद करें. उन्होंने एगजाम्पल देते हुए कहा, "इडली कढ़ाई के लिए मैंने गोबर के उपले बनाना सीखा. उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैं इसे करने को तैयार हूं और मैंने हां कह दिया, बिल्कुल. इस तरह मैंने जीवन में पहली बार अपने हाथों से गोबल को रोल करना और गोल करना सीखा."

नित्या ने यह भी बताया कि राष्ट्रीय पुरस्कारों के लिए दिल्ली जाने से ठीक पहले उन्होंने गोबर के साथ एक सीन शूट किया था. उन्होंने कहा, "दरअसल, राष्ट्रीय पुरस्कार लेने जाने से एक दिन पहले, मैं यह सीन कर रही थी. यह बहुत हैरान करने वाली बात है कि जब मैं अपना राष्ट्रीय पुरस्कार लेने गई तो मेरे नाखूनों में गोबर लगा हुआ था. यह बहुत खूबसूरत है, है ना? यही तो जिंदगी है. मुझे इस फिल्म से मिले अलग अलग एक्सपीरियंस से बहुत प्यार है. वरना मुझे ऐसा करने का मौका नहीं मिलता."

इडली कढ़ाई के बारे में
इडली कढ़ाई की कहानी लिखने का काम, डायरेक्शन और इसे को-प्रोड्यूस धनुष ने किया है. नित्या के अलावा, अरुण विजय, शालिनी पांडे, सत्यराज, पार्थिबन, पी समुथिरकानी और राजकिरण भी इसमें काम कर रहे हैं. जीवी प्रकाश कुमार ने इस फिल्म का संगीत तैयार किया है, जो 1 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यह दूसरी बार है जब नित्या 2022 की फिल्म थिरुचित्रम्बलम के बाद धनुष के साथ काम कर रही हैं. इसमें उन्हें उनकी परफॉर्मेंस के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com