विज्ञापन

सलमान की बहन अर्पिता की इस अदा पर दिल हार बैठे आयुष शर्मा, बोले- पहली बार घर आईं तो...

आयुष शर्मा ने बताया है कि अर्पिता से वह पहली बार कहां मिले थे और उनकी किस बात पर देखते ही फिदा हो गए थे.

सलमान की बहन अर्पिता की इस अदा पर दिल हार बैठे आयुष शर्मा, बोले- पहली बार घर आईं तो...
अर्पिता खान से पहली बार कहां मिले थे आयुष शर्मा?
नई दिल्ली:

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के बहनोई और एक्टर आयुष शर्मा ने हाल ही में बताया है कि उनकी अर्पिता खान शर्मा से पहली मुलाकात कहां हुई थी और उनमें ऐसी क्या बात थी, जो एक्टर को खूब भाई. आयुष ने इसका खुलासा पॉपुलर फिल्ममेकर फराह खान के पूछने पर किया. हाल ही में फराह खान, आयुष और अर्पिता के घर गई थीं, जहां कोरियोग्राफर ने स्टार कपल से उनकी निजी जिंदगी के बारे में कई बातें पूछी थीं. फराह खान कपल का घर देखकर भी हैरान रह गई थीं. जब फराह खान ने आयुष शर्मा से पूछा कि अर्पिता खान शर्मा से उनकी पहली मुलाकात कहां और कैसे हुई तो जानें आयुष ने क्या बताया.

कहां हुई थी आयुष-अर्पिता की मुलाकात?

आयुष शर्मा ने फराह खान को बताया, 'मैंने अर्पिता के बारे में बहुत कुछ सुना था. उनसे मेरी मुलाकात दोस्तों के जरिए हुई थी और हम एक रेस्टोरेंट में थे, मैंने देखा अर्पिता बेंच पर बैठी हुई थी और उनके पैर नीचे तक नहीं पहुंच रहे थे, ऐसे में अर्पिता अपने पैर हिला रही थीं और यह मुझे बहुत क्यूट लगा'. इसके बाद जब फराह ने यही सवाल जब अर्पिता से किया तो उन्होंने कहा कि आयुष का दिल बहुत सॉफ्ट है. आयुष ने आगे बताया जब अर्पिता पहली बार उनके घर आईं तो उन्होंने घर के पर्दे बदलवा दिए. आयुष ने कहा, 'जब अर्पिता घर आईं तो, उन्होंने मेरे घर के पर्दे बदले और मुझे बताया कि कुछ एलर्जी हो रही और फिर फिर पर्दों को साफ भी किया.

कब हुई थी आयुष- अर्पिता की शादी ?

बता दें, आयुष और अर्पिता ने साल 2014 में शादी रचाई थी और इस शादी से कपल के दो बच्चे हैं. कपल की शादी में शाहरुख खान से लेकर अंबानी परिवार तक शामिल हुआ था. एक्टर ने साल 2018 में फिल्म लव यात्री से बॉलीवुड में दस्तक दी थी और इसके बाद साल 2021 में अंतिम, 2024 में रुसलान की थी. अब एक्टर फिल्म कथा से चर्चा में हैं. फिलहाल आयुष घर पर हैं और अपनी फैमिली के साथ समय बिता रहे हैं. आयुष बी-टाउन पार्टी में भी आना नहीं भूलते हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: